scorecardresearch
 

CSK और RR के क्रिकेटरों का हित सबसे ऊपरः राजीव शुक्ला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कार्यकारी समिति के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि निलंबित टीमों के खिलाड़ियों का हित परिषद के लिए सबसे ऊपर है.

Advertisement
X

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कार्यकारी समिति के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि निलंबित टीमों के खिलाड़ियों का हित परिषद के लिए सबसे ऊपर है. शुक्ला ने साथ ही यह भी कहा कि दुनिया की सबसे महंगी टी-20 घरेलू लीग टूर्नामेंट आईपीएल की प्रतिष्ठा बरकरार रखने के लिए सारे उपाय किए जाएंगे.

शुक्ला ने कहा, 'हमारा उद्देश्य आईपीएल के आने वाले सीजन को पिछले सीजन से भी बेहतर बनाना है. इस पर काम चल रहा है. हम इसे लेकिर निश्चिंत हैं कि यह पहले से बेहतर होगा.' शुक्ला ने कहा, 'खिलाड़ियों का हित सबसे ऊपर है. राज्य खेल संघ और बीसीसीआई की रक्षा की जाएगी और सबसे बड़ी बात खेल का स्थान सबसे ऊपर है.'

गौरतलब है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति ने आईपीएल की दो टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को मंगलवार को दो साल के लिए निलंबित कर दिया.

उन्होंने कहा, 'मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव के साथ लंबी चर्चा की. 19 जुलाई को मुंबई में अभी एक बैठक होनी है, जिसमें लोढ़ा समिति की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया जाएगा. हम पहले रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे और उसके बाद एक उप समिति गठित की जाएगी. यह उप समिति सिफारिश देगी कि रिपोर्ट पर अमल कैसे किया जाए.'

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement