scorecardresearch
 

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल को स्लेजिंग करना पड़ा भारी, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैदान से किया बाहर, Video

वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रनों से हराकर दलीप ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. इस फाइनल मुकाबले का आखिरी दिन विवादों से भरपूर रहा, जब वेस्ट जोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर भेज दिया. अनुशासनहीन रवैये के चलते जायसवाल के खिलाफ यह कदम उठाया गया.

Advertisement
X
यशस्वी जायसवाल और रहाणे
यशस्वी जायसवाल और रहाणे

दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रनों से हरा दिया. 529 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ जोन की टीम 234 रनों पर सिमट गई. फाइनल मुकाबले का आखिरी दिन विवादों से भरपूर रहा, जब वेस्ट जोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर भेज दिया. यशस्वी जायसवाल के अनुशासनहीन रवैये के चलते रहाणे को यह कदम उठाना पड़ा.

यशस्वी बार-बार साउथ जोन के बल्लेबाजों खासकर रवि तेजा को स्लेज कर रहे थे. अंपायरों ने भी यशस्वी को इसे लेकर दो-तीन बार चेतावनी दी. लेकिन जब पारी के 57वें ओवर में यशस्वी ने एक बार फिर यही हरकत की तो अंपायर्स से रहा नहीं गया और उन्होंने कप्तान रहाणे से लंबी बातचीत की जिसके बाद यशस्वी को मैदान से बाहर जाना पड़ा.

खास बात यह है कि अंपायरों ने साउथ जोन को सब्स्टीट्यूट फील्डर की इजाजत नहीं दी जिसके चलते उसे कुछ ओवर तक 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर रहना पड़ा. हालांकि 20 साल के जायसवाल ने लगभग सात ओवर बाद फिर से मैदान पर फील्डिंग करने उतरे.

यशस्वी ने जड़ा था दोहरा शतक

दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में यशस्वी ने वेस्ट जोन के लिए दूसरी पारी में शानदार दोहरा शतक लगाया था. यशस्वी ने 323 बॉल का सामाना करते हुए 265 रनों रन बनाए, जिसमें 30 चौके और चार छक्के शामिल रहे. सरफराज खान ने भी नाबाद 127 रन बनाकर यशस्वी का भरपूर साथ निभाया था. दोनों की इस शानदार बैटिंग की बदौलत वेस्ट जोन ने चार विकेट पर 585 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी.

Advertisement

साउथ जोन को मिली थी बढ़त

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट जोन ने अपनी पहली पारी में 270 रन बनाए थे. वेस्ट जोन की ओर से हेत पटेल सबसे ज्यादा 98 रन बनाने में कामयाब रहे थे. वहीं जयदेव उनादकट ने 47 और श्रेयस अय्यर ने 37 रनों की पारी खेली थी. साउथ जोन के लिए साई किशोर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए. जवाब में साउथ जोन ने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए थे, जिसके चलते उसे 57 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. साउथ जोन की ओर से बाबा इंद्रजीत ने 125 बॉल का सामना करते 118 रनों की पारी खेली थी.

काफी शानदार है यशस्वी का घरेलू रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे है. यशस्वी नने इस मुकाबले से पहले तक 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 74.90 की औसत के साथ 749 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहे. अब उन्होंने अपने करियर के महज सातवें फर्स्ट क्लास मैच में पांचवां शतक लगा दिया है. रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में यशस्वी ने लगातार तीन पारियों में शतक लगाया था.

यशस्वी जायसवाल का लिस्ट-ए रिकॉर्ड भी लाजवाब है. जहां उन्होंने 48.47 की औसत से 1115 रन बटोरे हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में यशस्वी ने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए. इसके अलावा 33 टी20 मैचों में यशस्वी के नाम पर 687 रन दर्ज हैं. टी20 करियर में मुंबई के इस बल्लेबाज ने तीन अर्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement