scorecardresearch
 

'तुरुप का पत्ता' साबित होंगे धोनी: इंजमाम-उल-हक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी अपने लंबे तजुर्बे की वजह से 14 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए तुरुप का पत्ता साबित होंगे.

Advertisement
X
सौरव गांगुली के साथ इंजमाम की फाइल फोटो
सौरव गांगुली के साथ इंजमाम की फाइल फोटो

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि धोनी अपने लंबे तजुर्बे की वजह से 14 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए तुरुप का पत्ता साबित होंगे.

इंजमाम-उल-हक के मुताबिक धोनी के पास कप्तानी का लंबा तजुर्बा है और कप्तान के तौर पर वह बेहद कामयाब भी रहे हैं. ऐसे में निश्चित तौर से वह टीम को सही दिशा में ले जाने में कामयाब होंगे. इंजमाम ने यह भी कहा कि भारतीय टीम दूसरी सभी टीमों से ज्यादा, करीब 70 दिनों से ऑस्ट्रेलिया में है और इसका फायदा उसे जरूर मिलेगा.

इंजमाम-उल-हक के मुताबिक भारतीय उपमहाद्वीप और बाहर के क्रिकेट में काफी फर्क है और भारतीय टीम तो पिछले करीब दो महीने से ऑस्ट्रेलिया में है. ऐसे में टीम वहां के माहौल को अच्छी तरह जान गई होगी और वहां के रंग में पूरी तरह से ढल गई होगी. इसका फायदा उसे विश्व कप में मिलेगा.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट और फिर त्रिकोणीय श्रृंखला में भारतीय टीम के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन पर इंजमाम- उल-हक ने कहा कि टीम कोई भी हो लेकिन विश्व कप नजदीक आते-आते एक नया माहौल बनने लगता है. यही माहौल हर खिलाड़ी को जीतने के लिए तैयार करता है. ऐसे में सभी पुरानी हार-जीत पीछे छूट जाती है और नई उमंग के साथ जीतने की तैयारी होती है.

Advertisement

इंजमाम के मुताबिक मजबूत बल्लेबाजी भी भारतीय टीम को विश्व कप के एक बड़े दावेदार के रूप में पेश करती है. जिससे 60-70 फीसदी यह संभावना है कि मौजूदा चैम्पियन भारत खिताब बचाने में सफल रहेगा.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement