वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने के कुछ ही हफ्तों बाद ड्वेन ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. ऑलराउंडर ब्रावो ने 2010 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं.
उन्हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए वनडे टीम और वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी गई थी, लेकिन 31 साल के ब्रावो अब भी सीमित ओवरों के मैचों में खेलना चाहते हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के साथ हाल में एक साल भर का अनुबंध करने वाले ब्रावो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में शामिल थे.
40 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने वाले ब्रावो ने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा, 'आज मैं टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास लेने की घोषणा करता हूं. मैं डब्ल्यूआईसीबी को पहले ही अपने फैसले की जानकारी दे चुका हूं और साथ ही सीमित ओवरों के खेल में वेस्टइंडीज की ओर से खेलते रहने की अपनी इच्छा का संकेत दे चुका हूं.'
इनपुट भाषा से