scorecardresearch
 

युजवेंद्र चहल के नहीं चुने जाने पर भावुक हुईं पत्नी धनश्री वर्मा, शेयर किया ये पोस्ट

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में 5 स्पिनर्स को जगह मिली है. इसमें रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है.

Advertisement
X
Dhanshree Verma
Dhanshree Verma
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युजवेंद्र चहल को नहीं मिली वर्ल्ड कप टीम में जगह
  • चहल के नहीं चुने जाने से पत्नी धनश्री हुईं भावुक

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में 5 स्पिनर्स को जगह मिली है. इसमें रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है. 15 सदस्यीय दल में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है.

चहल बीते कुछ वर्षों से टी20 और वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर रहे हैं. वर्ल्ड कप की टीम में चयन नहीं होने से चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भावुक हो गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट साझा किया है. 

धनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मां कहती है... कि ये वक्त भी गुजर जाना है. सिर उठा के जियो क्योंकि हुनर और अच्छे कर्म हमेशा साथ देते हैं. तो जी बात ऐसी है कि ये वक्त भी गुजर जाना है. भगवान हमेशा महान है.' 

मिस्ट्री लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को युजवेंद्र चहल के ऊपर तरजीह मिली है, जिसे चौंकाने वाला फैसला कहा जा सकता है. वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए महज तीन टी20 मैचों में दो विकेट चटकाए हैं. वहीं, लेग स्पिनर चहल भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने अबतक 49 टी20 मैचों में 63 विकेट लिए हैं, जिसमें एक पांच विकेट हॉल शामिल है. उनका बेस्ट 25 रन देकर 6 विकेट रहा है. 

Advertisement

बुधवार को मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति की मुंबई में हुई बैठक में भारतीय स्क्वॉड का चयन किया गया. टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा. इसका फाइनल 14 नवंबर को होगा. भारतीय टीम अपने सुपर12 चरण की शुरुआत 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. 

15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

 

Advertisement
Advertisement