scorecardresearch
 

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन-अक्षर को मौका, शार्दुल स्टैंडबाय में

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति की बुधवार को मुंबई में हुई बैठक में भारतीय स्क्वॉड का चयन किया गया.

Advertisement
X
T20 World Cup squad announcement. (File, Getty)
T20 World Cup squad announcement. (File, Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा
  • 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से आगाज करेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति की बुधवार को मुंबई में हुई बैठक में भारतीय स्क्वॉड का चयन किया गया. टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा. इसका फाइनल 14 नवंबर को होगा. पांच स्पिनरों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है, जिसकी अगुआई चार साल बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी करने वाले अनुभवी रविचंद्रन अश्विन करेंगे.

पिछले कुछ वर्षों से सीमित ओवरों के मैचों में मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाने वाले युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को हालांकि टीम में जगह नहीं मिली है. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर कर दिया गया है. धवन की कप्तानी में टीम ने हाल में श्रीलंका का दौरा किया था.

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को इंडियन प्रीमियर लीग सहित राष्ट्रीय टीम की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का पुरस्कार मिला है. इसी तरह से विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के स्पिन विभाग में राहुल चाहर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन का इनाम मिला है. स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं, जो हार्दिक पंड्या के साथ ऑलराउंडर विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को रखा गया है, जबकि हार्दिक पंड्या टीम में शामिल चौथे तेज गेंदबाज हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में दो सलामी बल्लेबाज रखे गए हैं. कप्तान कोहली, सूर्यकुमार, ईशान किशन और ऋषभ पंत मध्यक्रम का जिम्मा संभालेंगे. किशन टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर हैं.

Advertisement

चोट के कारण पिछले कुछ महीनों से टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ स्टैंडबाय रखा गया है.

भारतीय टीम अपने सुपर12 चरण की शुरुआत 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. 

15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.

टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें भाग लेंगी. इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेंगी. प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है. 

टी20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ सुपर 12 के ग्रुप-2 रखा गया है. वहीं, ग्रुप-1 में मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल है. क्वालिफाइंग राउंड से प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें इन दोनों ग्रुपों में जुड़ेंगी. 

सचिव जयशाह के मुताबिक, 'भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टी20 विश्व कप के लिए टीम का मार्गदर्शन करेंगे.' उल्लेखनीय है धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम शुरुआती 2007 टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी थी. जय शाह ने कहा, ‘मैंने उनसे दुबई में बात की थी. उन्होंने केवल विश्व कप टी20 के लिए मेंटर बनने पर सहमति दी थी और मैंने अपने सभी साथियों से इस संबंध में चर्चा की और सभी इस पर सहमत हैं. मैंने कप्तान (विराट कोहली) और उपकप्तान (रोहित शर्मा) से बात की और सभी सहमत हैं.’

Advertisement

आर. अश्विन की चार साल बाद वापसी 

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन वापसी की चार साल टी20 टीम में वापसी हुई है. अश्विन ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. 34 साल के अश्विन ने अब तक भारत के लिए 46 टी20 मुकाबलों में 52 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8 रन देकर चार विकेट रहा है. 

वरुण चक्रवर्ती को चहल‌ पर तरजीह 

मिस्ट्री लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को युजवेंद्र चहल के ऊपर तरजीह मिली है, जिसे चौंकाने वाला फैसला कहा जा सकता है. वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए महज तीन टी20 मैचों में दो विकेट चटकाए हैं. वहीं, लेग स्पिनर चहल भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने अबतक 49 टी20 मैचों में 63 विकेट लिए हैं, जिसमें एक पांच विकेट हॉल शामिल है.

अक्षर-राहुल चाहर को भी मिला मौका 

बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उम्मीदों के मुताबिक टीम में जगह मिली है. 32 साल के जडेजा ने अब तक भारत के लिए 50 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान जडेजा ने 39 विकेट लेने के अलावा बल्ले से कुल 217 रन भी बनाए हैं. 

15 सदस्यीय टीम में बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है. अक्षर ने अबतक 12 टी20 इंटरनेशनल में नौ विकेट चटकाए हैं, साथ ही बल्ले से कुल 75 रनों का योगदान दिया है. युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है. 22 साल के चाहर ने अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल में सात विकेट हासिल किए हैं.

Advertisement

आगामी टूर्नामेंट 2016 के बाद पहला टी20 विश्व कप होगा. पिछली बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था. भारत ने सुपर-10 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी. सेमीफाइनल में भारत को विंडीज के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. 

सुपर-12 

गुप- 1
इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
वेस्टइंडीज
राउंड 1 ग्रुप ए का विजेता
राउंड 1 ग्रुप बी का उपविजेता 

ग्रुप -2
भारत
पाकिस्तान
न्यूजीलैंड
अफगानिस्तान
राउंड 1 ग्रुप बी का विजेता
राउंड 1 ग्रुप ए का उपविजेता 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल अबु धाबी में 10 नवंबर को खेला जाएगा. 11 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे हैं. फाइनल 14 नवंबर रविवार को दुबई में खेला जाएगा.15 नवंबर रिजर्व डे रखा गया है. भारत के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement