Delhi Capitals team analysis IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स... इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वो टीम जो 2025 के सीजन में अजेय है और सबसे खतरनाक दिख रही है. इस टीम ने अब तक अपने 4 मुकाबलों में बड़े-बड़े सूरमाओं को पटखनी दी है. उसका किला बुलंद है. दिल्ली की टीम ने आईपीएल की शुरुआत से सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), फिर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात दी. और हाल में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) को हराया.
आज (13 अप्रैल) इसी अजेय दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई से अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. लेकिन दिल्ली के साथ इस IPL में ऐसा क्या हुआ, जो वह थोड़ा अलग दिख रही है. आइए समझते हैं....
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार IPL में सबसे पहला बड़ा बदलाव जो किया वो था बतौर कप्तान नया चुनाव. कप्तान के तौर पर टीम में नयापन दिख रहा है. अक्षर पटेल की सोच में भले ही सादगी दिखती हो, लेकिन उनकी रणनीति में तीखापन है. वहीं वो चुपचाप अपना काम कर जाते हैं. वहीं दूसरी सबसे बड़ी बात है कि इस टीम ने अपने सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव किया.
टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट वेणुगोपाल राव बने. हेड कोच हेमंग बदानी बने. बॉलिंग कोच के तौर पर मुनाफ पटेल जुड़े और असिस्टेंट कोच मैथ्यू मॉट बनाए गए. टीम में मेंटर के तौर केविन पीटरसन की भी नियुक्ति हुई. आईपीएल 2024 और आईपीएल 2023 में टीम लीग मैचों के बाद क्रमश: छठे और नौवें नंबर पर रही. इसके बाद टीम को लेकर एक बात तो सामने आई कि इसमें बदलाव की जरूरत है.

दिल्ली ने मैच विनर्स पर जताया भरोसा
आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले दिल्ली ने उन खिलाड़ियों को रिटेन किया जो मैच विनर हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया. इनमें अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़) शामिल थे. वहीं इस आईपीएल में दिल्ली की टीम ने उन खिलाड़ियों पर भी नीलामी में दाव लगाया जो लोकल लीग या आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके थे. इनमें आशुतोष शर्मा और विपराज निगम का नाम शामिल है.
जिन लोगों को इस बार दिल्ली ने खरीदा या रिटेन किया है. वो भी चमक रहे हैं. केएल राहुल इस आईपीएल में दिल्ली के लिए अलग ही लेवल से खेल रहे हैं. उन्होंने 3मैचों में 185 रन 92.5 के औसत से बनाए हैं. वहीं कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क दोनों ही 4-4 मैचों में 9-9 विकेट ले चुके हैं.
आईपीएल 2025 में दिल्ली ने किया खेला
आईपीएल 2025 की नीलामी में सबसे बड़ा खेला तब हुआ जब टीम के सहमालिक किरन कुमार ग्रांधी की खूब तारीफ हुई. उनको आईपीएल नीलामी का मास्टरमाइंड कहा गया. क्योंकि उन्होंने केएल राहुल को 14 करोड़ तो मिचेल स्टार्क को 11 करोड़ में खरीद लिया. वहीं फाफ डु प्लेसिस को तो 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में खरीद लिया. वहीं नीलामी के दौरान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की बोली बढ़वाने में उनका बहुत बड़ा हाथ रहा.
किरन कुमार ग्रांधी जीएमआर ग्रुप के मालिक जीआर राव के छोटे बेटे हैं. ग्रांधी को लेकर उस समय नीलामी के बाद कहा गया कि उन्होंने श्रेयस और पंत पर बोली लगाकर बाद में हाथ खींच लिए और दूसरी टीमों का पर्स खाली करवा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल की नीलामी में 119.80 करोड़ रु. खर्च किए. इस तरह उनके पर्स में 20 लाख रु. बच गए.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
1. अक्षर पटेल,ऑलराउंडर- 16.50 करोड़ रु. 2. केएल राहुल, बैटर- 14.00 करोड़ रु. 3. कुलदीप यादव, गेंदबाज- 13.25 करोड़ रु. 4. मिचेल स्टार्क,गेंदबाज-11.75 करोड़ रु. 5. टी नटराजन,गेंदबाज- 10.75 करोड़ रु. 6.ट्रिस्टन स्टब्स, गेंदबाज - 10.00 करोड़ रु. 7. जेक फ्रेजर-मैकगर्क, गेंदबाज- 9.00 करोड़ रु. 8. मुकेश कुमार,गेंदबाज-8.00 करोड़ रु. 9. हैरी ब्रूक - 6.25 करोड़ (बाहर हो गए) रु.10 अभिषेक पोरेल,गेंदबाज- 4.00 करोड़ रु. 11. आशुतोष शर्मा, ऑलराउंडर-3.80 करोड़ रु. 12. मोहित शर्मा, गेंदबाज-2.20 करोड़ रु. 13. फाफ डु प्लेसिस, बैटर-2.00 करोड़ रु. 14. समीर रिजवी,ऑलराउंडर- 95 लाख रु. 15. डोनोवन फरेरा, बैटर-75 लाख रु.16. दुष्मंथा चमीरा,गेंदबाज-75 लाख रु. 17. विपराज निगम, ऑलराउंडर-50 लाख रु. 18. करुण नायर,बैटर- 50 लाख रु. 19. माधव तिवारी, ऑलराउंडर- 40 लाख रु 20. मनवंत कुमार, ऑलराउंडर- 30 लाख रु. 21. त्रिपुराण विजय, ऑलराउंडर- 30 लाख रु. 22. दर्शन नालकंडे, ऑलराउंडर- 30 लाख रु. 23. अजय मंडल,ऑलराउंडर- 30 लाख रु.
दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2025 में सफर
24 मार्च: लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/8 रन बनाए. दिल्ली ने 19.3 ओवर में 211/9 रन बनाकर 1 विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले में विपराज निगम गेमचेंजर बनकर सामने आए. उन्होंने 8वें नंबर पर आकर 15 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेल डाली. इसके साथ ही आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की. इसके साथ ही आशुतोष ने आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर छक्का लगाकर मैच जिताया. उन्होंने 31 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली और लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली.
30 मार्च: हैदराबाद की टीम 163 रन पर ऑलआउट हुई. दिल्ली ने 16 ओवर में 166/3 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की.
5 अप्रैल: दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/6 रन बनाए. चेन्नई की टीम 158/5 रन ही बना सकी, जिससे दिल्ली ने 25 रन से जीत हासिल की.
10 अप्रैल: बेंगलुरु ने 163/7 रन बनाए. दिल्ली ने 17.5 ओवर में 169/4 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की.
मूल रूप से 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदलकर 2018 में दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया. दिल्ली कैपिटल्स 2020 में अपने पहले आईपीएल फाइनल में पहुंची लेकिन मुंबई इंडियंस से उपविजेता रही.