विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में नहीं खेल पाएंगे. अब दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल आईपीएल 2023 के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं अक्षर पटेल को उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है.
दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया, 'डेविड वॉर्नर (कप्तान) और अक्षर पटेल (उप-कप्तान), आईपीएल 2023 में इन दो तेजतर्रार खिलाड़ियों के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स जोर से दहाड़ने के लिए तैयार है.'
David Warner 👉🏼 (𝗖)
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 16, 2023
Axar Patel 👉🏼 (𝗩𝗖)
All set to roar loud this #IPL2023 under the leadership of these two dynamic southpaws 🐯#YehHaiNayiDilli | @davidwarner31 @akshar2026 pic.twitter.com/5VfgyefjdH
36 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के पास आईपीएल में पहले भी कप्तानी का अनुभव रहा है. वॉर्नर के नेतृत्व में ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता था. वॉर्नर का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था, लेकिन वह वनडे सीरीज में फॉर्म हासिल करके आईपीएल में उतरना चाहेंगे.
क्लिक करें- आईपीएल 2023 में 31 मार्च से मचेगा धमाल, पहले मैच में भिड़ेंगी चेन्नई-गुजरात, जारी हुआ पूरा शेड्यूल
डेविड वॉर्नर 2013 में तत्कालीन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए दो मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. दिल्ली के कप्तानों की बात करें तो इससे पहले तक ऋषभ पंत के हाथों में दिल्ली की कमान थी.
दिल्ली कपिटल्सः कप्तानों का रिपोर्ट कार्ड
डेविड वॉर्नर
ऋषभ पंत, 30 मैच, 16 जीत
श्रेयस अय्यर, 41 मैच, 21 जीत
करुण नायर, 3 मैच, 2 जीत
जहीर खान, 23 मैच, 10 जीत
जेपी डुमिनी, 16 मैच, 6 जीत
केविन पीटरसन, 11 मैच, 1 जीत
डेविड वॉर्नर, 2 मैच, 0 जीत
रॉस टेलर, 2 मैच, 0 जीत
महेला जयवर्धने, 18 मैच, 6 जीत
जेम्स होप्स, 3 मैच, 0 जीत
दिनेश कार्तिक, 6 मैच, 2 जीत
गौतम गंभीर, 25 मैच, 12 जीत
वीरेंद्र सहवाग, 52 मैच, 28 जीत
डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक 69 मैचों में 1888 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 31.46 का रहा. उनके बल्ले से 2 शतक और 15 अर्धशतक निकले. ओवरऑल आईपीएल में डेविड वॉर्नर के नाम 162 मैचों में 42.01 की से 5881 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 55 अर्धशतक शामिल रहे.
दिल्ली की फ्रेंचाइजी से ही किया था आगाज
वॉर्नर ने 2009 में दिल्ली की फ्रेंचाइजी से ही अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की थी. वह 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े और उनके नेतृत्व में टीम 2016 में चैम्पियन बनी.
वॉर्नर 2022 में फिर से दिल्ली की टीम से जुड़े. पिछले सत्र में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने पांच अर्धशतक और 48 के औसत से 432 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.52 का रहा था.
दिल्ली कैपिटल्स के टॉप-5 बल्लेबाज
1. ऋषभ पंत, 98 मैच, 2838 रन
2. वीरेंद्र सहवाग, 86 मैच, 2382 रन
3. श्रेयस अय्यर, 87 मैच, 2375 रन
4. शिखर धवन, 63 मैच, 2066 रन
5. डेविड वॉर्नर, 69 मैच, 1888 रन
वॉर्नर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए तो वॉर्नर ने अब तक 103 टेस्ट मैचों में 45.57 की औसत 8158 रन बनाए हैं जिसमें 25 शतक और 34 अर्धशतक शामिल रहे.वनडे इंटरनेशनल की बात की जाए तो इस क्रिकेटर के नाम पर 141 मैचों में 45.16 के एवेरज से उन्होंने 6007 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में वॉर्नर के नाम पर 19 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज हैं. वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 99 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 2894 रन दर्ज हैं. वॉर्नर ने टी20 इंटरनेशनल में एक शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं.
आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों के कप्तान
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
गुजरात टाइटन्स - हार्दिक पंड्या
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर
कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (चोटिल)
चेन्नई सुपर किंग्स- एमएस धोनी
पंजाब किंग्स- शिखर धवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम