scorecardresearch
 

DC vs GT Match Preview, IPL 2025: प्लेऑफ के लिए दिल्ली को देनी होगी गुजरात को मात, प्लेइंग11 में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

IPL 2025, Delhi Capitals vs Gujarat Titans Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 60वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है.

Advertisement
X
DC vs GT Match Preview: जानें किसका पलड़ा भारी.
DC vs GT Match Preview: जानें किसका पलड़ा भारी.

IPL 2025, Delhi Capitals vs Gujarat Titans Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 60वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच IPL 2025 का रिवर्स-लैग मुकाबला है, जिसमें दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदें टिकी हुई हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बीते कुछ हफ्ते बेहद चुनौतीपूर्ण रहे हैं. पिछले पांच मैचों में तीन हार और एक बारिश के कारण रद्द हुआ मैच उनकी स्थिति को कमजोर बना चुके हैं. इसी बीच, जम्मू और पठानकोट में एयर रेड अलर्ट के कारण DC का पिछला मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद पूरे टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया.

हालांकि लीग दोबारा शुरू हो चुकी है, लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ी अपने राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण वापस नहीं लौटे हैं, जिससे फ्रेंचाइज़ियों को टीम में बड़े बदलाव करने पड़े हैं.

DC के लिए सबसे बड़ा झटका ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क का बाकी टूर्नामेंट से हट जाना है. वे टीम के प्रमुख विकेट टेकर थे और अब तक 14 विकेट ले चुके हैं. उनकी जगह अब बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया गया है, जिन्हें शुक्रवार को अपने क्रिकेट बोर्ड से 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' (NOC) मिल गया.

Advertisement

मुस्ताफिजुर के पास IPL का भरपूर अनुभव है—38 मैचों में 38 विकेट और 7.84 की इकॉनमी रेट के साथ. GT की शक्तिशाली बल्लेबाज़ी के सामने उन्हें नई गेंद से सफलता दिलानी होगी.

DC के लिए घरेलू मैदान, अरुण जेटली स्टेडियम, इस सीजन में बहुत लाभकारी नहीं रहा. वे यहां सिर्फ एक मैच ही जीत पाए हैं, वो भी सुपर ओवर के जरिए. 19 अप्रैल को जब इन दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब जोस बटलर की 97 रन की पारी ने दिल्ली को सात विकेट से हार दिलाई थी.

DC की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही लगातार जूझ रही हैं. पिछले मुकाबले में SRH के खिलाफ टीम की शीर्ष और मध्य क्रम पूरी तरह बिखर गई थी और DC 29/5 के स्कोर तक सिमट गई थी.

टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ KL राहुल और कप्तान अक्षर पटेल पर जिम्मेदारी होगी कि वे अच्छी शुरुआत दें ताकि ट्रिस्टन स्टब्स, विप्राज निगम और आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ी अंतिम ओवरों में तेजी से रन जोड़ सकें.

GT का शानदार प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और 11 मैचों में 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है. टीम का हर विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. जोस बटलर और कगिसो रबाडा टीम में लौट चुके हैं, हालांकि बटलर CSK के खिलाफ अंतिम लीग मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. शुभमन गिल, साई सुदर्शन और बटलर मिलकर एक मजबूत टॉप ऑर्डर बना चुके हैं और तीनों ही इस सीजन में 500 से अधिक रन बना चुके हैं.

Advertisement

GT के मध्य क्रम को अभी तक ज़्यादा परखने का मौका नहीं मिला है, क्योंकि शीर्ष क्रम ही अधिकतर रन बना रहा है. शर्फेन रदरफोर्ड को छोड़कर अन्य मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी ज़्यादा बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए हैं. ऐसे में DC को शुरुआती विकेट जल्दी चटकाने होंगे ताकि GT की मिडिल ऑर्डर की परीक्षा हो सके.

जानें किसका पलड़ा भारी

दिल्ली और गुजरात के बीच आईपीएल के इतिहास में अबतक 6 मैच खेले गए हैं. इसमें से 3 मुकाबले दिल्ली और 3 मैच गुजरात ने जीते हैं. लेकिन ये मैच दिल्ली के लिए काफी अहम है और उसके क्वालिफिकेशन के लिए अहम हो सकता है. 

टोटल मैच- 6
दिल्ली ने जीते- 3
गुजरात ने जीते-3 

**दिल्ली कैपिटल्स (DC):** अक्षर पटेल (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्राज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिज़वी, दर्शन नालकांडे, त्रिपुराना विजय, दुश्मंथा चामीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.

**गुजरात टाइटंस (GT):** शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), शर्फेन रदरफोर्ड, निशांत सिधु, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, आर साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, बी साई सुदर्शन, दासुन शनाका, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएट्ज़ी, गुरनूर सिंह ब्रार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेझरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद खान.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement