scorecardresearch
 

David Warner: 'मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं', डेविड वॉर्नर ने लिए CSK क्रिकेटर डेवोन कॉन्वे के मजे

डेवोन कॉन्वे ने आईपीएल 2022 में शानदार खेल दिखाया था. कॉन्वे ने सात मैचों में 42 के एवरेज से 252 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे.

Advertisement
X
वॉर्नर और कॉन्वे
वॉर्नर और कॉन्वे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट
  • पहली पारी में फ्लॉप रहे डेवोन कॉन्वे

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. केन विलियमसन की अगुवाई कीवी टीम पहली पारी में महज 132 रन बना सकी. इस दौरान टीम के भरोसमंद बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 3 रन बना पाए. कॉन्वे को स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑफ स्टंप से काफी बाहर गेंद फेंकी, जिसपर कॉन्वे ने बल्ला अड़ा दिया और बॉल जॉन बेयरस्टो के हाथों में चली गई.

कॉन्वे के आउट होने पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी  मजे लिए हैं. वॉर्नर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं.'

Warner

स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है. साल 2019 के एशेज सीरीज में ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को 10 में से सात बार आउट किया था. उस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने केवल 95 रन बनाए थे.

वॉर्नर को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उस सीरीज की परिस्थितियों और समय ने उन्हें इस ओपनर के खिलाफ एक आदर्श मंच प्रदान किया. ब्रॉड ने कहा था, 'मैं भाग्यशाली रहा कि इंग्लैंड में गर्मियों के सीजन में  नई गेंद के साथ गेंदबाजी कर पाया. शायद विश्व कप के कारण पिच ड्राई हो गई थी. मैं तरोताजा और उत्साहित था क्योंकि यह गर्मियों में मेरा पहला इंटरनेशनल असाइनमेंट था.'

Advertisement

सीएसके के लिए किया शानदार प्रदर्शन

डेवोन कॉन्वे ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2022 के अपने डेब्यू सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए शानदार खेल दिखाया था. कॉन्वे ने सात मैचों में 42 के एवरेज से 252 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. 30 साल के कॉन्वे ने साल 2020 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से आठ टेस्ट, तीन एकदिवसीय और 20 इंटरनेशनल खेले हैं.


 

Advertisement
Advertisement