scorecardresearch
 

ENG vs NZ Test: इंग्लैंड को बड़ा झटका, सिर पर चोट लगने से ये प्लेयर टेस्ट से बाहर

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के कारण स्पिनर जैक लीच मैच से बाहर हो गए हैं...

Advertisement
X
Jack Leach (Twitter)
Jack Leach (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है
  • दोनों टीम के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट खेला जा रहा

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन गुरुवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. कीवी टीम ने लंच तक 39 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए. 

इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मगर इसी बीच इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आई. उनके स्टार स्पिनर जैक लीच चोटिल होकर पहले मैदान से बाहर गए. बाद में गंभीर चोट के चलते मैच से ही बाहर हो गए. उनकी जगह अब कन्कशन प्लेयर को शामिल किया गया.

इंग्लैंड की टीम में कन्कशन के तौर पर लंकाशायर के स्टार स्पिनर मैथ्यू पार्किंसन को शामिल किया गया है. पार्किंसन ने अभी टीम को जॉइन नहीं किया है. वह टी-टाइम के दौरान टीम को जॉइन कर सकते हैं. 

फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए जैक लीच

दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान छठे ओवर में जैक लीच फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए. स्टुअर्ट ब्रॉड के इस ओवर की दूसरी बॉल पर डेवॉन कॉन्वे ने बैकवर्ड पॉइंट की ओर शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए जैक लीच ने दौड़ लगाई. बाउंड्री के पास आते ही लीच ने डाइव लगाकर बॉल को तो रोक लिया, मगर इसी दौरान उनके सिर पर चोट लग गई. 

Advertisement

तुरंत मेडिकल टीम मैदान पर आई और जैक लीच का इलाज किया. चोट ज्यादा गंभीर थी, इस कारण जैक लीच को मैदान से बाहर ले जाया गया. बाद में बताया गया कि जैक लीच मैच नहीं खेल सकेंगे. इस वजह से कन्कशन के तौर पर स्पिनर मैथ्यू पार्किंसन को टीम में शामिल किया गया.

 

Advertisement
Advertisement