scorecardresearch
 

कोरोना के साये में क्रिकेट: कहीं पूरी टीम बदलनी पड़ी, कहीं सीरीज को करना पड़ा रिशेड्यूल

क्रिकेट पर एक बार फिर कोरोना वायरस की मार पड़ी है. इस खौफनाक वायरस का कहर इस कदर टूटा है कि कहीं पूरी टीम बदलनी पड़ गई, तो कहीं सीरीज को रिशेड्यूल करना पड़ा. अब इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के दो खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि जानकारी के मुताबिक उनमें से एक खिलाड़ी रिकवर भी हो गया है, जबकि दूसरे का जल्द ही टेस्ट किया जाएगा. 

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
  • मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रही है टेस्ट सीरीज

क्रिकेट पर एक बार फिर कोरोना वायरस की मार पड़ी है. इस खौफनाक वायरस का कहर इस कदर टूटा है कि कहीं पूरी टीम बदलनी पड़ गई, तो कहीं सीरीज को रिशेड्यूल करना पड़ा. अब इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के दो खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि जानकारी के मुताबिक उनमें से एक खिलाड़ी रिकवर भी हो गया है, जबकि दूसरे का जल्द ही टेस्ट किया जाएगा. 

भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह आशंका घर कर गई है कि कहीं भारत को भी अपनी टीम न बदलनी पड़े... या टेस्ट सीरीज को रिशेड्यूल न करना पड़े. हालांकि अभी इन बातों की संभावना न के बराबर है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रही सीरीज में अभी 20 दिनों का समय है. 

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों को 20 दिनों की छुट्टी दी गई थी, जिसके बाद कई खिलाड़ी ब्रिटेन की अलग-अलग जगहों पर घूमने गए थे. बायो-बबल से मिले ब्रेक के बाद सभी खिलाड़ी लंदन में इकट्ठा हो गए हैं. अब कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ी डरहम जाएंगे. जहां 20 जुलाई से भारतीय टीम को कांउटी चैम्पियनशिप इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना है. बबल में प्रवेश करने से पहले सभी खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया है. 

Advertisement

इंग्लैंड को बदलनी पड़ी पूरी टीम

पाकिस्तान के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद पूरी इंग्लिश टीम को आइसोलेट होना पड़ा. इसका नतीजा ये हुआ कि वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को एक नई टीम चुननी पड़ी. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली नई इंग्लिश टीम में कुल नौ अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया था. हालांकि नई टीम होने के बावजूद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया. 

इंग्लिश काउंटी क्लब केंट को भी कमोबेश ऐसी ही परिस्थितियों से गुजरना पड़ा. क्लब का एक खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गया, जिसके चलते पूरी टीम को आइसोलेट होना पड़ा. नतीजतन केंट को ससेक्स के खिलाफ कांउटी चैम्पियनशिप के मैच में अपनी दूसरी टीम उतारनी पड़ी. 

श्रीलंका-भारत सीरीज में बदलाव 

कोरोना वायरस की मार भारत-श्रीलंका सीरीज पर भी पड़ी है. ब्रिटेन से लौटने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जीटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके कारण श्रीलंकाई बोर्ड को तीन दिन के निर्धारित पृथकवास को बढ़ाने के लिए बाध्य होना पड़ा. इसका नतीजा यह हुआ कि सीरीज के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा. 

अब वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई को होगी. इसके बाद 20 और 23 जुलाई को बाकी दो मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, टी20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा 29 जुलाई को खेला जाएगा. इससे पहले के कार्यक्रम के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 13 से 18 जुलाई तक होनी थी. जिसके बाद 21 से 25 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement