scorecardresearch
 

इशांत शर्मा ने मुंह बनाया तो, दिग्गजों ने भी मजाक उड़ाया

क्रिकेट कमंटेटरों के बीच ईशांत जैसी शक्ल बनाने को लेकर मुकाबला शुरू हो गया.

Advertisement
X
क्रिकेट कमंटेटरों के बीच ईशांत जैसी शक्ल बनाने को लेकर मुकाबला शुरू हो गया
क्रिकेट कमंटेटरों के बीच ईशांत जैसी शक्ल बनाने को लेकर मुकाबला शुरू हो गया

बेंगलुरु टेस्ट में इशांत शर्मा ने अपनी शक़्ल के अजीब एक्सप्रेशन से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का मज़ाक उड़ाया था जिसने काफी सुर्खिया बटोरी साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हो रही है.

सोशल मीडिया पर #Ishant Game Face Challenge ट्रोल करने लगा. यहां तक की क्रिकेट कमंटेटरों के बीच ईशांत जैसी शक्ल बनाने को लेकर मुकाबला शुरू हो गया. इसके बाद सभी में अपने-अपने तरीके से ईशांत जैसी शक्ल बनाने की होड़ लग गई. माइकल क्लार्क, ब्रेट ली, मैथ्यू हेडन और आकाश चोपड़ा ने इशांत शर्मा की शक्ल की कॉपी करने के चैलेंज को पूरा किया इसके अलावा मयंती लैंगर ने भी इशांत की नक्ल उतारने की कोशिश की जो काफी ट्रेंड कर रहा है .

गौरतलब है की बंगलुरु टेस्ट में इशांत शर्मा ने अजीब सी शक्ल बनाकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का मज़ाक उड़ाया था जिससे वो उन्हें आउट करने में सफल हो. ईशांत ने जब अपने एक्स प्रेशन से स्मिथ का मजाक बनाया स्लिप में खड़े कोहली इसे देखकर खिलखिलाने लगे. कमेंट्री कर रहे माइकल क्लाेर्क और रवि शास्त्री भी हंसने लगे। शास्त्री ने कमेंट किया, ”इस वाकये में ईशांत की पोनी टेल को देखिए।” भले ही वो उन्हें आउट नहीं कर पाए लेकिन उनकी मज़ाकिया शक्ल सबको लंबे समय तक याद रहेगी.

Advertisement
Advertisement