scorecardresearch
 

जानिये कितने दिनों तक खेला गया था क्रिकेट का सबसे लंबा मैच

किक्रेट की दुनिया रोमांच से भरी हुई है. भारत में यह किसी धर्म से कम नहीं माना जाता. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे लंबा क्रिकेट टेस्ट मैच कितने दिनों तक चला था. इस मैच के बारे में जानिये सब कुछ यहां...

Advertisement
X
जानिये क्रिकेट के सबसे लंबे मैच के बारे में...
जानिये क्रिकेट के सबसे लंबे मैच के बारे में...

पूरी दुनिया में किसी भी दूसरे खेल के मुकाबले क्रिकेट के दीवानों की संख्या ज्यादा है. खासतौर से भारत में तो इसे धर्म ही मान लिया गया है और क्रिकेटरों को भगवान.

क्रिकेट की रोमांचित कर देने वाली दुनिया में ऐसा बहुत कुछ है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

ऐसा ही हैरान कर देने वाला क्रिकेट का एक मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जिसे दुनिया का सबसे लंबा क्रिकेट टेस्ट मैच के नाम से जाना जाता है.

12 साल में पास कर ली मैट्र‍िक की परीक्षा, जानिये कौन थीं वो होनहार

जानिये आखिर कितने दिनों तक चला यह मैच और उसके नतीजे क्या निकले...

- साल 1939 में इंग्लैंड और दक्ष‍िण अफ्रीका ने तय किया कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच 'टाइमलेस टेस्ट' खेला जाएगा.

Advertisement

- मैच 3 मार्च से शुरू हुआ और लगातार 12 दिनों तक चलता रहा.

- लेकिन बारिश की वजह से सिर्फ 9 दिनों का ही खेल खेला जा सका.

#OSCAR ट्रॉफी की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

- इस मैच के दौरान कुल 1981 रन बनाए गए, जिसमें 6 शतक शामिल थे. दोनों टीमों की ओर से 3-3 शतक बनाए गए थे.

- इस मैच में हर दिन औसतन 220 रन बने.

- मैच की सबसे बड़ी पारी इंग्लैंड के बिल एडरिच ने खेली और 219 रन बनाया.

- उस वक्त एक ओवर में 8 गेंद डाली जाती थी, लिहाजा 680.7 ओवर में 5,447 गेंद डाले गए.

- 12 बार नई गेंद ली गई इस मैच के दौरान

सादगी पसंद असाधारण हीरोइन नूतन के बारे में जानिये ये अनसुनी बातें...

- 696 रन का लक्ष्य मिला, इंग्लैंड ने चौथी पारी में 654 रन बनाए, जो कि एक रिकॉर्ड है.

- मैच के 12वें दिन की शाम 14 मार्च को दोनों टीमों के कप्तान मैच को ड्रॉ पर छोड़ने को सहमत हुए. क्योंकि चायकाल के बाद बारिश से मैच नहीं खेला जा सका.

- 8 बजे शाम को इंग्लैंड की टीम को डरबन से केपटाउन जाना था, इसलिए इंग्लैंड ने मैच बीच में ही छोड़ दिया.

Advertisement

- मैच ड्रॉ होने के बावजूद इंग्लैंड ने सीरीज 1-0 से जीत लिया, क्योंकि तीसरे टेस्ट में उसे 1 पारी और 13 रन से जीत मिली थी.

जानिए हिंदी सिनेमा की वो फिल्‍में, जो ऑस्‍कर में हुईं नामांकित

Advertisement
Advertisement