scorecardresearch
 

Bengal Cricket Covid Scare : CAB अध्यक्ष अविषेक डालमिया कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती

अविषेक डालमिया ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनमें बुखार जैसे कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे और उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement
X
Avishek Dalmia (File, Getty)
Avishek Dalmia (File, Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अविषेक डालमिया कोरोना संक्रमित
  • कोलकाता के अस्पताल में हुए भर्ती

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया. अविषेक डालमिया ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनमें बुखार जैसे कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे और उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी जाएगी और अभी उनकी स्थिति स्थिर है.'

पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका चार दिन तक उपचार चला था. सौरव गांगुली को भी एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई थी.

बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. वह राज्य की अंडर-23 टीम के कोच हैं. अधिकारी ने कहा, 'उन्हें तेज बुखार है और उनकी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसे घर में आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी गई है'

इसके पहले बंगाल टीम के सदस्य भी कोविड संक्रमित पाए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6 खिलाड़ियों के साथ टीम के साथ सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी के कोरोना संक्रमित होने हो गए थे.

Advertisement

कोरोनो संक्रमित सभी खिलाड़ी बंगाल के इंट्रा स्क्वॉड वॉर्मअप मुकाबले में भी शामिल हुए थे. खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने का बाद बंगाल के अगले दो वॉर्मअप मुकाबले भी रद्द हो गए हैं. इसके अलावा बंगाल में चल रहे सभी लोकल टूर्नामेंट्स भी रद्द कर दिए गए हैं. 

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोविड के 6,078 नए मामले आए जिससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,55,228 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 19,794 हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement