scorecardresearch
 

Cheteshwar Pujara India vs Bangladesh Test: चेतेश्वर पुजारा बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर... इस तरह पछाड़ देंगे लीजेंड डॉन ब्रैडमैन को

भारतीय टीम ने बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया है. साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा मैच गुरुवार से मीरपुर में खेला जाएगा. इसी टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. वह 13 रन बनाते ही सर डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ देंगे...

Advertisement
X
Cheteshwar Pujara (@BCCI)
Cheteshwar Pujara (@BCCI)

Cheteshwar Pujara India vs Bangladesh Test: भारतीय टीम के स्टार टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार (22 दिसंबर) से मीरपुर में खेलना है. इसी टेस्ट मैच में पुजारा के पास यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है.

दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 97 मैच खेले हैं, जिसमें 44.76 की शानदार औसत से 6984 रन बनाए हैं. वह क्रिकेट के लीजेंड और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन को टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं.

पुजारा 13 रन बनाते ही ब्रैडमैन को पछाड़ देंगे

यदि पुजारा 13 रन और बना लेते हैं, तो वह ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे. ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की शानदार औसत से 6996 रन बनाए थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पुजारा और ब्रैडमैन इस वक्त टॉप-50 में भी शामिल नहीं हैं.

फिलहाल, रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए.

Advertisement

ब्रैडमैन और पुजारा के बीच रनों का अंतर

  • डॉन ब्रैडमैन:   52 टेस्ट मैच   -     6996 रन
  • चेतेश्वर पुजारा:    97 टेस्ट मैच   -     6984 रन

इस सीरीज में शतक जमा चुके हैं पुजारा

बता दें कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया है. साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा मैच गुरुवार से मीरपुर में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप कर देगी.

चेतेश्वर पुजारा इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज के पहले मुकाबले में एक शतकीय पारी भी खेली थी. पुजारा ने चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 90 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी.

 

Advertisement
Advertisement