Ind Vs Sa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को लगातार झटके लग रहे हैं. पहले विराट कोहली प्लेइंग-11 से बाहर हो गए और उसके बाद टीम इंडिया की बैटिंग फेल होती नज़र आई. टीम के दो सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फेल हुए हैं और बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.
केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए, मयंक जल्दी चलते बने तो चेतेश्वर पुजारा नए कप्तान का साथ देने आए. उम्मीद थी कि पुजारा के रनों का सूखा यहां खत्म होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. चेतेश्वेर पुजारा 33 बॉल खेल पाए और सिर्फ 3 ही रन बने.
उनके बाद बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे की फॉर्म को लेकर काफी बात हो चुकी है, लेकिन एक बार फिर वो फेल ही नज़र आए. अजिंक्य रहाणे पहली ही बॉल पर एज लगा बैठे और सीधा कैच स्लिप में गया. रहाणे के टेस्ट करियर में ये पहली बार हुआ, जब वह पहली बॉल पर ही आउट हुए हो.
लंबे वक्त से चल रहा है फ्लॉप शो
सिर्फ साउथ अफ्रीका की सीरीज़ ही नहीं बल्कि दोनों बल्लेबाजों का फ्लॉप शो लंबे वक्त से चल रहा है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में दोनों का बल्ला खामोश रहा, तब ऐसा लगा था कि शायद साउथ अफ्रीका सीरीज़ के दौरान किसी का पत्ता कट सकता है. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने दोनों पर भरोसा जताया और टीम में जगह दी.
अभी तक दोनों का साउथ अफ्रीका दौरा:
चेतेश्वर पुजारा: 0, 16,3
अजिंक्य रहाणे: 48, 20, 0
चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म की चिंता इसलिए भी है क्योंकि 2020 की शुरुआत के बाद से उन्होंने 19 टेस्ट खेले हैं और 25 की औसत से ही रन बनाए हैं. कुल 35 पारियों में से 12 पारी ऐसी हैं, जिनमें चेतेश्वर पुजारा दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. इस मामले में अंजिक्य रहाणे का भी बुरा हाल है, जिन्होंने 18 मैच में 32 पारियां खेलीं और 751 रन ही बनाए. इस दौरान उनका औसत 24 के करीब ही रहा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के दौरान जब चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का विकेट गिरा उस वक्त कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी दोनों पर सवाल खड़े किए. सुनील गावस्कर ने कहा कि इस मैच की दूसरी पारी को दोनों बल्लेबाजों को अपनी अंतिम पारी के तौर पर खेलना होगा, क्योंकि अगर अब फेल हुए तो बाद में टीम में जगह बचाना काफी मुश्किल होगा.