scorecardresearch
 

CT 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बखेड़ा... कराची में नहीं लगा भारत का झंडा, पाकिस्तान ने किया नियमों का उल्लंघन?

चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले नया विवाद खड़ा हो गया है. आईसीसी के नियमानुसार यदि कोई देश मल्टीनेशन टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, तो उसे टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देशों के झंडे लगाने होते हैं. मगर कराची और लाहौर के स्टेडियम में ऐसा देखने को नहीं मिला है.

Advertisement
X
चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है
चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (लाहौर, कराची और रावलपिंडी) और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होना है. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले खड़ा हुआ ये विवाद

चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो कराची के नेशनल स्टेडियम का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कराची के नेशनल स्टेडियम की छत पर चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने जा रहे 7 देशों के झंडे लगे हुए हैं, जबकि भारत का तिरंगा गायब है. इस घटनाक्रम ने फैन्स को हैरान कर दिया है. कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों के मैच आयोजित किए जाएंगे.

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई है कि आखिर भारत का तिरंगा क्यों नहीं लगा. कुछ लोग दलील दे रहे हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान में कोई भी मुकाबला नहीं खेलेगी, इसी चलते ऐसा किया गया. लेकिन ये थोड़ा आश्चर्यजनक लगता है. हालांकि aajtak.in इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया नियमों का उल्लंघन?

आईसीसी के नियमानुसार यदि कोई देश मल्टीनेशन टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, तो उसे इवेंट में भाग लेने वाले सभी देशों के झंडे लगाने होते हैं. बता दें कि राजनीतिक तनाव और सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी. इसके चलते आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' का विकल्प चुना. बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. वहीं ग्रुप में साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों है. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. 

चैम्पियंस ट्रॉफी का पिछला संस्करण साल 2017 में हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने जीता था. पाकिस्तान पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. देखा जाए तो यह टूर्नामेंट आठ साल बाद फिर से वापसी कर रहा है. 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत भारत अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच दुबई में खेलेगा. यदि वो आगे बढ़ती है, तो उसके नॉकआउट चरण के मैच भी दुबई में होंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement