scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारी टीम इंडिया तो घिर जाएंगे धोनी की कप्तानी पर संकट के बादल

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले धोनी ने यह स्वीकार भी किया था कि अब उन्होंने मैदान में विराट के दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
धोनी
धोनी

टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की वनडे कप्तानी मुसीबत में पड़ने वाली है. हालांकि इस पर फैसला फौरन लिया जाएगा या नहीं यह विशाखापत्तनम में कीवी और टीम इंडिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबले के नतीजे पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.

ये हार महंगी पड़ेगी कैप्टन कूल धोनी को
एक बार फिर धोनी पर कप्तानी गंवाने का संकट छा गया है. तीनों फॉर्मेट में विराट को कप्तान बनाने की मांग तो पहले से ही उठ रही है अगर यह सीरीज हारे तो यह मांग और बलवती हो उठेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले धोनी ने यह स्वीकार भी किया था कि अब उन्होंने मैदान में विराट के दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल शुरू कर दिया है. टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के नेतृत्व में 3-0 से मिली जीत के बाद धोनी की सेना से वनडे सीरीज में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी. पहले दो वनडे में जब सीरीज बराबरी पर थी और तीसरे वनडे में धोनी और विराट की जोड़ी ने बल्ले से जो कमाल दिखाया उससे तो ये लगने लगा था कि दिवाली से पहले कप्तान के होम ग्राउंड रांची में ही भारत सीरीज को सील कर लेगा. लेकिन ऐसा हो न सका.

Advertisement

टेस्ट से संन्यास के बाद से वनडे में लचर रहा है प्रदर्शन
2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान धोनी ने अचानक ही संन्यास लेने की घोषणा की थी तो लगा कि धोनी क्रिकेट के दो छोटे फॉर्मेट वनडे और टी20 पर ही अपना पूरा ध्यान लगाने के साथ ही विराट को टेस्ट में कप्तानी के जरिए भविष्य के लिए खुद को तराशने का मौका देना चाहते हैं. लेकिन इसके बाद से वनडे में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार गिरता गया.

तब से अब तक भारतीय टीम 35 वनडे मैच खेल चुकी है. इनमें से 19 में जीत जरूर मिली लेकिन इस दौरान खेले गए पांच द्विपक्षीय सीरीज में केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ उसे जीत मिली है जबकि बांग्लादेश ने अपने वहां बुला कर तो दक्षिण अफ्रीका से अपनी ही घरेलू सरजमीं पर और फिर इसी साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर रौंद डाला. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तो टीम इंडिया बमुश्किल आखिरी मैच ही जीत सकी.

Advertisement
Advertisement