scorecardresearch
 

T20 world Cup Contenders Teams: वर्ल्ड कप में ये 4 ताकतवर टीमें होंगी खिताब की दावेदार, जानिए इनकी ताकत-कमजोरी

दो हफ्ते बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने जा रहा है. असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी. 2007 से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां सीजन है. भारतीय टीम ने पहला सीजन जीता था. वेस्टइंडीज ने दो बार (2012, 2016), जबकि पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है.

Advertisement
X
Team India (Twitter)
Team India (Twitter)

T20 world Cup 2022 Contenders Teams: दो हफ्ते बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने जा रहा है. वैसे तो टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है, लेकिन असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी, जब सुपर-12 मुकाबलों का बिगुल बजेगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमें भाग लेने जा रही हैं. इनमें से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर अपनी जगह पक्की करेंगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

ये 4 टीमें इस बार खिताब की प्रबल दावेदार हैं

2007 से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां सीजन है. भारतीय टीम ने पहला सीजन अपने नाम किया था. अब तक सिर्फ वेस्टइंडीज ही अकेली टीम है, जिसने दो बार (2012, 2016) खिताब जीता है. इसके अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया 1-1 बार खिताब जीत चुके हैं.

यदि इस बार की बात करें तो डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान मजबूत दावेदार दिखाई दे रहे हैं. आइए एक नजर में जानते हैं इन चारों टीमों की ताकत और कमजोरी....

Advertisement

पिछली 9 सीरीज से नहीं हारी भारतीय टीम 

भारतीय टीम का अब तक लगातार 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया इन सभी सीरीज में एक भी बार हारी नहीं है. इस दौरान टीम ने 8 सीरीज जीती हैं, जबकि एक ड्रॉ खेली है. मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8वीं सीरीज जीती है. तीन मैचों की सीरीज के दो मैच हो चुके, जिसमें भारतीय टीम जीती है. तीसरा मैच 4 अक्टूबर को होना है.

टीम इंडिया लगातार पांच टी20 सीरीज से जीत रही है. साउथ अफ्रीका को हराने के साथ ही टीम ने यह लगातार 5वीं टी20 सीरीज जीती है. ऐसे में भारतीय टीम बेहद शानदार फॉर्म में चल रही है. उसे इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम की ताकत मजबूत बल्लेबाजी है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे स्टार प्लेयर हैं.

यदि कमजोरी की बात करें तो भारतीय टीम गेंदबाजी में मात खाती नजर आ रही है. पीठ की चोट के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही बाहर हो गए हैं. जबकि भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स में महंगे साबित होते हैं. ऐसे में बॉलिंग डिपार्टमेंट में भारतीय टीम को सुधार की बेहद जरूरत है.

Advertisement

Team India

खिताब बचाने के लिए मैदान में उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछली बार यूएई में हुए वर्ल्ड कप में खिताब जीता था. तब फाइनल में न्यूजीलैंड टीम को शिकस्त दी थी. इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना खिताब बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी. हालांकि, हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में हार मिली है. मगर इससे पहले कंगारू टीम ने लगातार 3 सीरीज में श्रीलंका (2 बार) और पाकिस्तान को हराया है.

इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम बैलेंसिंग नजर आ रही है. उसकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही खतरनाक दिखाई दे रही हैं. टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज में मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क और मिचेल मार्श चोट के कारण बाहर हो गए थे. मगर यह सभी वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे. यदि कमजोरी देखें तो ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइनअप थोड़ी लचर दिखती है. एक बार विकेट गिरना शुरू होता है, तो उसके लिए मिडिल ऑर्डर में संभलना मुश्किल हो जाता है.

इंग्लैंड टीम कर सकती है बड़ा खेल

इंग्लैंड टीम ने हाल ही में 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया, जहां 7 मैचों की टी20 सीरीज में 4-3 से जीत दर्ज की है. इस दौरान इंग्लैंड टीम की कप्तानी संभाल रहे मोईन अली ने कहा था कि इस बार हम वर्ल्ड कप जीतने की दावेदारी में नहीं हैं. हमारा खेल वैसा नहीं है, लेकिन हम कभी भी उलटफेर कर सकते हैं. यानी साफ है कि खुद को कमजोर बताकर मोईन रेस में आगे बने रहना चाहते हैं. वर्ल्ड कप में जोस बटलर कप्तान रहेंगे.

Advertisement

इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी में थोड़ी धार कमजोर नजर आ रही है. भले ही गेंदबाजी लाइनअप में आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड हैं, लेकिन यह सभी अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. टीम की मजबूती उसकी बैटिंग लाइन अप है. साथ यही कमजोर गेंदबाजी भी बाजी पलटने का काम कर सकती है.

Australia win 2021 T20 World Cup

पाकिस्तान टीम में भी खिताब जीतने की काबिलियत

इस बार पाकिस्तान टीम को भी खिताब का दावेदार माना जा रहा है. इसका कारण उसके दोनों ओपनर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का शानदार फॉर्म है. यह दोनों जब चलते हैं तो किसी भी मैच का रुख बदल देते हैं. यही टीम की ताकत और कमजोरी भी हैं. यदि बाबर-रिजवान फेल होते हैं, तो मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह जाता है.

गेंदबाजी में शाहीन शाह आफरीदी और नसीम शाह की धार पाकिस्तान को मजबूत देती है. ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण ही उसकी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है. कमजोरी बता ही चुके हैं कि मिडिल ऑर्डर में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो पाकिस्तान को मैच जिता सके.

इस बार वर्ल्ड कप में टीमें इस तरह ग्रुप में बांटी गईं

Advertisement

सुपर-12 का ग्रुप-1
ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड.

सुपर-12 का ग्रुप-2
भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश.

फर्स्ट राउंड ग्रुप-ए (क्वालिफाइंग राउंड)
नामिबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई

फर्स्ट राउंड ग्रुप-बी (क्वालिफाइंग राउंड)
आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे

Pakistan Team

वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन चारों देश की स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

रिजर्व प्लेयर: टायमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement