क्रिकेट के मैदान में शोर के बीच कई बार अंपायर्स के लिए कोई फैसला लेना मुश्किल होता है. लेकिन चंद सेकंड में अंपायर को अपना फैसला सुनाना होता है, ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग में कुछ यूं हुआ कि अंपायर ने जब अपना फैसला सुनाया तो तुरंत ही पलट भी दिया. क्योंकि उन्हें महसूस हुआ कि वो गलती कर गए हैं.
दरअसल, बिग बैश लीग में रविवार को पर्थ स्कॉचर्स और मेलबर्न स्टार के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इसी दौरान जब पर्थ की बैटिंग चल रही थी, तब कप्तान एस्टन टर्नर के हेल्मेट पर बॉल लगी. बल्ला पास से ही निकला था, तो ऐसा लगा कि बॉल हल्का-सा टच होकर गई है. ऐसे में अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ने भी अपनी ऊंगली उठा दी.
Xavier Crone had his first BBL wicket on debut - for all of three seconds! 👷♂️💥@KFCAustralia | #BBL11 pic.twitter.com/LDz2frhXOV
— KFC Big Bash League (@BBL) January 2, 2022
बॉलिंग कर रहे ज़ैवियर के लिए ये बीबीएल का पहला विकेट हो सकता था, लेकिन तुरंत ही अंपायर ने अपना फैसला पलट दिया और गलती मान ली. और तुरंत ही उसे नॉटआउट करार दिया.
ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब फील्ड अंपायर खुद ही ऐसे अपना फैसला पलट दे. वरना थर्ड अंपायर ही अंत में किसी फैसले को पलटते हैं. लेकिन अंपायर ब्रूस ने तुरंत बॉलर और फील्डिंग कप्तान से साफ किया कि बल्लेबाज़ के हेल्मेट में बॉल लगी थी, ऐसे में वो आउट नहीं है. बाद में जब रिप्ले दिखाया गया, तब भी यही साफ दिख रहा था.
बीबीएल के इस सीजन का ये 31वां मुकाबला है, जिसमें पर्थ और मेलबर्न आमने-सामने हैं. हाल ही में कोरोना के कारण बिग बैश लीग के कुछ मैचों को रद्द भी करना पड़ा था.