scorecardresearch
 

भारत पाक सीरीज के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे मिसबाह उल हक

पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक का कहना है कि अगर साल के अंत में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज होती है तो वह उस सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे.

Advertisement
X
मिसबाह उल हक (फाइल फोटो)
मिसबाह उल हक (फाइल फोटो)

पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक का कहना है कि अगर साल के अंत में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज होती है तो वह उस सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे.

मेरे अंदर ज्यादा क्रिकेट नहीं बचा
मिसबाह ने कहा, 'मुझे अच्छी तरह पता है कि मेरे अंदर काफी क्रिकेट नहीं बचा है. हां, मैं कुछ और टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं और मैं क्रिकेट के बाद के जीवन के बारे में सोच रहा हूं. लेकिन मेरी योजना है कि अगर भारत के खिलाफ सीरीज होती है तो मैं यह सीरीज खेलना चाहता हूं और संभवत इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं. भारत सीरीज मेरी अंतिम सीरीज हो सकती है.'

सिर्फ टेस्ट खेलने का नुकसान
टी20 और वनडे इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके मिसबाह ने सिर्फ लंबे प्रारूप में खेलने वाले क्रिकेटरों की मुश्किलें और फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा, 'आप इस पहलू को दो तरह से देख सकते हैं. अगर मुश्किल की बात करें तो सीरीज के बीच का अंतर क्रिकेटर की फॉर्म को प्रभावित कर सकता है. ऐसे क्रिकेटर का उदाहरण लीजिए जो तीनों प्रारूपों में खेलता है. वह क्रिकेटर पूरे साल खेलता है और आसानी से एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में सामंजस्य बैठा लेता है. लेकिन जब आप सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हो तो यह चुनौतीपूर्ण हो जाता है क्योंकि दो सीरीजों के बीच काफी अंतर होता है. आप सीधे ही लय में नहीं आ सकते. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होता है. यह मुश्किल पहलू है.'

Advertisement

सिर्फ टेस्ट खेलने के फायदे
मिस्बाह ने आगे कहा, 'सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने के सकारात्मक पक्ष की बात करते हैं. दो सीरीज के बीच काफी समय मिलता है जिससे कि आप बैठकर अपने खेल पर काम कर सको. जब आप पूरे साल तीनों प्रारूपों में खेलते हो तो आपके खेल में तकनीकी खामियां आ सकती हैं. जब आपको खेल से खाली समय मिलता है तो आप सुधारवादी कदम उठा सकते हो.' आपको बता दें कि मिसबाह ने अभी तक खेले 52 टेस्ट मैचों में 4000 जबकि 162 वनडे मैचों में 5122 रन बनाए हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement