जिम्बाब्वे का पाकिस्तान दौरा समाप्त हो चुका है. लगभग छह सालों बाद पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर किसी सीरीज का आयोजन किया. इस सीरीज के सफलतापूर्वक आयोजन से पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक बेहद संतुष्ट हैं. मिस्बाह ने विश्व की अन्य टीमों से अपील की है कि वह पाकिस्तान में लगातार क्रिकेट बहाल करने में पीसीबी के साथ सहयोग करें.
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से, जबकि तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. तीसरा वनडे बारिश के कारण बेनतीजा समाप्त हुआ था. हालांकि दूसरे वनडे के बाद गद्दाफी स्टेडियम के बाहर हुए आत्मघाती धमाके से पाक की क्रिकेट बहाली को थोड़ा झटका जरूर लगा है.
हालांकि मिस्बाह ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान के दर्शकों ने इस सीरीज का समर्थन किया उससे साफ पता चलता है कि यहां क्रिकेट कितना पसंद किया जाता है. उन्होंने कहा कि इससे पूरी दुनिया में ये संदेश भी गया कि अब पूरी दुनिया को पाकिस्तान का समर्थन करना चाहिए जिससे कि यहां और ज्यादा इंटरनेशल मैच खेला जा सके.
मिस्बाह ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान-जिम्बाब्वे मैच को दर्शकों का समर्थन मिला उससे वो हैरान हैं. मिस्बाह उल हक ने एशियाई टीम श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत से आग्रह किया कि वो पीसीबी का समर्थन करें, जिससे कि पाकिस्तान में और अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा सके.