scorecardresearch
 

BCCI ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा- फूड मेन्यू से बीफ हटाएं

इस साल अगस्त में इंग्लैंड दौरे के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लंच का पूरा मेन्यू ट्वीट किया था. इस मेन्यू में एक डिश ऐसी थी, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जमकर खिंचाई हो हुई थी.

Advertisement
X
टीम इंडिया (ट्विवटर)
टीम इंडिया (ट्विवटर)

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम के फूड मेन्यू से बीफ हटाने के लिए कहा है. अहमदाबाद मिरर के मुताबिक दो हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया गई बीसीसीआई की दो लोगों की टीम ने मेन्यू से बीफ हटाने की सिफारिश की. इसके लिए दोनों बोर्डों के बीच समझौता ज्ञापन में एक क्लॉज शामिल करने का भी अनुरोध किया गया है.

निरीक्षण दल ने ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड से यह भी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि मेन्यू में अधिक से अधिक शाकाहारी विकल्प उपलब्ध कराए जाएं और पर्याप्त फल भी परोसे जाएं. उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारतीय डिश खिलाने को कहा है.

सूत्रों के हवाले से अहमदाबाद मिरर ने लिखा है, 'खिलाड़ी अक्सर ऑस्ट्रेलिया में भोजन को लेकर शिकायत करते हैं. टीम में कुछ शाकाहारी हैं, जो वास्तव में मैदान पर संघर्ष करते हैं. निरीक्षण टीम ने ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय रेस्तरां में देख रखा है, जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए 'करी' बनाएगा.

Advertisement

दरअसल, अगस्त में इंग्लैंड दौरे के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भारतीय टीम के लंच का पूरा मेन्यू ट्वीट किया था. इस लंच मेन्यू में एक डिश ऐसी थी, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जमकर खिंचाई हो हुई थी. इस डिश का नाम 'ब्रेज़्ड बीफ पास्ता' है.

गौरतलब है कि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 21 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो अगले साल 18 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान भारतीय टीम कंगारुओं के खिलाफ तीन टी-20, 4 टेस्ट और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी.

Advertisement
Advertisement