scorecardresearch
 

Team India: फुल एक्शन मोड में BCCI, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर द्रविड़-रोहित से किए जाएंगे सवाल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब बीसीसीआई उस हार का पोस्टमार्टम करने जा रही है. मुंबई में होने वाली बैठक में राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण के साथ बीसीसीआई के अधिकारी समीक्षा करेंगे.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उसे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के चलते मेन इन ब्लू का एकबार फिर से आईसीसी खिताब जीतने का सपना टूट गया. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी खिताब पर कब्जा जमाया था. टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद से ही बीसीसीआई एक्शन मोड में है.

एक जनवरी को होगी मुंबई में बैठक

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को भंग कर दिया था. अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई अगले साल कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण के साथ भारत के टी20 विश्व कप प्रदर्शन में प्रदर्शन को लेकर एक समीक्षा बैठक करने जा रही है. यह बैठक एक जनवरी 2023 को मुंबई में होगी. टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद से ही राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे है.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में काफी बदलाव

उधर टीम प्रबंधन ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव किए हैं. ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन और शुभमन गिल को स्क्वॉड में एंट्री मिली है. वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल को श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है.

Advertisement

भारत ने टी20 श्रृंखला के लिए शिवम मावी, मुकेश कुमार और उमरान मलिक को भी बुलाया है. हार्दिक पांड्या को इस टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलेगी जिसमें रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते दिखेंगे.

श्रीलंका सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

श्रीलंका का भारत दौरा (शेड्यूल):
पहला टी20 - 3 जनवरी, मुंबई
दूसरा टी20 - 5 जनवरी, पुणे
तीसरा टी20 - 7 जनवरी, राजकोट
पहला वनडे - 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे - 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे - 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

 

Advertisement
Advertisement