अंबति रायडू ने विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद इस फैसले का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था लेकिन बीसीसीआई ने बुधवार को कहा कि इस बल्लेबाज पर जुर्माना लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है.
इस हैदराबादी खिलाड़ी को विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी और ऑलराउंडर विजय शंकर को उन पर तरजीह दी गई. इसके बाद रायडू ने मंगलवार को ट्वीट किया कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैचों को देखने के लिए उन्होंने 3D चश्मे का ऑर्डर कर दिया है.
Just Ordered a new set of 3d glasses to watch the world cup 😉😋..
— Ambati Rayudu (@RayuduAmbati) April 16, 2019
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के शंकर के चयन को सही ठहराने के लिए उनकी ‘त्रिआयामी क्षमता’ का हवाला दिया था, उसके एक दिन बाद ही त्रिआयामी (चश्मे) का जिक्र आया.
वर्ल्ड कप टीम में नंबर-4 की जंग, आंकड़ों में रायडू से पीछे राहुल, लेकिन यहां मार गए बाजी
बीसीसीआई ने इसका संज्ञान ले लिया है लेकिन इसमें चयन नीति की सीधे तौर पर आलोचना नहीं की गई है इसलिए संचालन संस्था इस पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘रायडू ने जो कुछ ट्वीट किया, उसका संज्ञान ले लिया है. लेकिन इस समय भावनाएं काफी जोर से उमड़ रही होंगी, इसे स्वीकार करते हैं. निराशा तो होगी ही और इन भावनाओं को दिखाने के लिए कुछ जरिया भी चाहिए लेकिन यह सीमा से बाहर नहीं होना चाहिए.’
वर्ल्ड कप: 16 साल बाद दोहराया गया इतिहास, लक्ष्मण जैसा हुआ रायडू का हाल
अधिकारी ने कहा, ‘उसे इस निराशा को स्वीकार करने में थोड़े समय की जरूरत है और इसे समझा जा सकता है. इसके लिए जुर्माने की कोई जरूरत नहीं है और साथ ही वह हमारे स्टैंडबाय में से एक है. अगर किसी को भी चोट लगती है तो उसके जाने का पूरा मौका है.’ रायडू पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन असफलताओं के बाद विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूक गए.