scorecardresearch
 

BCCI: स्टार इंडिया ने बढ़ाई बीसीसीआई की मुश्किल, हो सकता है करोड़ों रुपये का घाटा!

बीसीसीआई का प्रायोजकों के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. स्टार इंडिया ने बीसीसीआई से 130 करोड़ रुपये छूट देने की मांग की है. वहीं किट स्पॉन्सर बायजूस ने भी बैंक गारंटी को लेकर स्पेशल डिमांड किया है. इन मसलों को लेकर बीसीसीआई के एपेक्स काउंसिल की सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग हुई.

Advertisement
X
BCCI
BCCI

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) इन दिनोंअजीब तरह की मुसीबत में फंसी हुई है. स्टार इंडिया चाहता है कि बीसीसीआई उसे मौजूदा करार में से 130 करोड़ रुपये की छूट दे. वहीं बायजूस चाहता है कि बोर्ड मौजूदा समझौते के तहत 140 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को भुना ले. आपको बता दें कि फिलहाल स्टार इंडिया भारत में होने वाले घरेलू मैचों के लिए बीसीसीआई का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है, वहीं बायजूस भारतीय टीम की जर्सी प्रायोजक है.

बीसीसीआई ने की इमरजेंसी मीटिंग

इन मसलों को लेकर बीसीसीआई के एपेक्स काउंसिल की सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग हुई जिसमें में दोनों विषयों पर एक घंटे से अधिक समय तक चर्चा की गई. यह एक वर्चुअल मीटिंग थी. बायजूस ने नवंबर में बीसीसीआई को सूचित किया था कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी प्रायोजन से बाहर निकलना चाहता है. बोर्ड ने हालांकि इस एजुकेशन कंपनी को मार्च 2023 तक करार जारी रखने के लिए कहा था.

क्लिक करें- T20 क्रिकेट से रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

बायजूस ने पिछले साल जून में करीब 35 मिलियन डॉलर (लगभग तीन अरब रुपये) के साथ जर्सी प्रायोजन समझौते को वर्ल्ड कप 2023 तक बढ़ा दिया था. इसमें बीसीसीआई को 140 करोड़ रुपये बैंक गारंटी के माध्यम से भुगतान किए जाने हैं, जबकि शेष 160 करोड़ रुपये किश्तों के माध्यम से भुगतान किए जाएंगे.

Advertisement

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'इस बैठक में केवल बायजूस और स्टार इंडिया के मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन इसमें भी एक घंटे से अधिक का समय लगा. यह एक गंभीर मुद्दा है जिसमें लाखों डॉलर का मामला था. इसलिए इसमें समय लगना स्वाभाविक था.' स्टार इंडिया ने 2018-2023 की अवधि के लिए भारत के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के टीवी राइट्स के लिए 6138.1 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. करार की अवधि के कुछ मैचों को कोविड-19 महामारी के कारण पुनर्निर्धारित करना पड़ा.

क्लिक करें- बुमराह वनडे सीरीज से बाहर, श्रीलंका के खिलाफ कौन संभालेगा बॉलिंग की कमान?

बोर्ड ने रिकॉर्ड दामों में बेचे थे आईपीएल राइट्स

सूत्र ने कहा, 'इस मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई लेकिन बोर्ड ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है. यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब बीसीसीआई का मौजूदा करार मार्च में समाप्त हो रहा है. बोर्ड इसके बाद अगले पांच साल के चक्र के लिए मीडिया अधिकार बेचने की तैयारी कर रहा है. बीसीसीआई ने आईपीएल के मीडिया अधिकार रिकॉर्ड 48390 करोड़ रुपये में बेचे थे. ऐसे में बीसीसीआई एक और अप्रत्याशित कमाई की उम्मीद कर रहा है.

 

Advertisement
Advertisement