BCCI Jay Shah India vs Pakistan: क्रिकेट जगत में फैन्स को हमेशा ही भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार रहा है. मगर दोनों टीमों ने पिछले 10 सालों से कोई एक-दूसरे के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. एक-दूसरे के देशों का दौरा भी नहीं किया है. मगर अगले साल एक एशिया कप के लिए भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा होना है, लेकिन अब इस पर भी बवाल मच गया है.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बस फिर क्या था, इस बयान को लेकर जमकर बवाल हो गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भड़क गया और उसने अगले ही साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से नाम वापस लेने की धमकी दे डाली.
बीसीसीआई ने पाकिस्तानी पत्रकार के ट्वीट को लाइक किया
इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया ने भी जमकर बवाल मचाया. क्रिकेट दिग्गज समेत पाकिस्तानी पत्रकारों ने भी इस पर कई भद्दे कमेंट्स किए. इनमें से एक पत्रकार सैयद समर अब्बास ने तो जय शाह के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा, 'कायर भागो मत, खेलों को राजनीति से दूर रखो.' इसमें बड़ी बात यह रही कि बीसीसीआई ने भी इस ट्वीट को लाइक किया है. यह दावा भी समर अब्बास ने ही किया है.
बवाल मचने पर बीसीसीआई ने ट्वीट डिसलाइक किया
दरअसल, समर अब्बास ने अपने ट्वीट को बीसीसीआई को भी टैग किया. समर का दावा है कि इस ट्वीट को बीसीसीआई ने लाइक भी कर दिया. इसका स्क्रीनशॉट को खुद समर ने भी शेयर किया और बीसीसीआई को धन्यवाद भी दिया. हालांकि बवाल मचने पर बीसीसीआई ने समर के उस ट्वीट को डिसलाइक कर दिया.
Thank you @BCCI for exposing India by endorsing my Tweet. 😜 pic.twitter.com/pCtte5JvDn
— Syed Sammer Abbas (سید ثمر عباس) (@SammerAbbas) October 19, 2022
पाकिस्तानी पत्रकार समर ने यह अकेला ट्वीट नहीं किया था. उसने कई सारे ट्वीट किए. इसमें एक ट्वीट में बीसीसीआई को आरएसएस का ही एक हिस्सा बताया. उसने लिखा, 'बीसीसीआई आरएसएस का एक टूल बन गया है.'
#BCCI has become a tool of extremist RSS.
— Syed Sammer Abbas (سید ثمر عباس) (@SammerAbbas) October 18, 2022
इसी हफ्ते होना है भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेल जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है. फिलहाल क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा.
भारतीय टीम सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं. जबकि दो टीमें क्वालिफाइंग राउंड के बाद इस ग्रुप में एंट्री करेंगी. क्वालिफाइंग राउंड की ग्रुप-2 की विजेता और ग्रुप-1 की उप-विजेता टीम को इस ग्रुप-बी में जगह मिलेगी.