भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार (1 दिसंबर) को एक बड़ा फैसला किया है. बोर्ड ने अपनी नई क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) का ऐलान किया है. इस कमेटी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे के साथ सुलक्षणा नाईक को शामिल किया गया है.
दरअसल, बीसीसीआई ने यह फैसला नए चीफ सेलेक्टर और सेलेक्शन कमेटी को चुनने के लिए लिया है. यानी अब नई सेलेक्शन कमेटी को यही क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी निर्धारित करेगी. यही तीनों नए सेलेक्टर चुनेंगे.
इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं अशोक
बता दें कि अशोक मल्होत्रा ने भारतीय टीम के लिए 7 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले थे. वह इस वक्त इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. वहीं दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर जतिन परांजपे ने टीम इंडिया के लिए 4 वनडे मैच खेले हैं. वह पूर्व में सेलेक्शन कमेटी में भी रह चुके हैं.
पहले भी सीएसी की सदस्य रह चुकीं सुलक्षणा
इनके अलावा सुलक्षणा नाईक ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेली है. पूर्व महिला क्रिकेटर ने अपने 11 साल के करियर में भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट, 46 वनडे मैच और 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. सुलक्षणा नाईक पिछली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी की सदस्य भी रह चुकी हैं. उस कमेटी में उनके साथ मदन लाल और आरपी सिंह भी थे.
बीसीसीआई ने बर्खास्त की सेलेक्शन कमेटी
दरअसल, हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था. चेतन शर्मा की नेतृत्व वाली उस कमेटी में हरविंदर सिंह, सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती और अभय कुरूविला थे.
अब यह नए चीफ सेलेक्टर और कमेटी के बाकी पदों की रेस काफी दिलचस्प होती जा रही है. इसका कारण है कि पिछली कमेटी के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने एक बार फिर आवेदन किया है. अब तक चेतन शर्मा और हरविंदर समेत 60 से भी ज्यादा आवेदन बीसीसीआई को मिल चुके हैं.
अभी तक कौन-कौन रेस में ?
• अजित अगरकर (26 टेस्ट, 191 वनडे)
• नयन मोंगिया (44 टेस्ट, 140 वनडे)
• लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (9 टेस्ट, 16 वनडे)
• सलिल अंकोला (1 टेस्ट, 20 वनडे)
पांच साल के लिए चयन समिति का चुनाव होगा
बता दें कि बीसीसीआई द्वारा पांच साल के लिए चयन समिति का चुनाव किया जाएगा. जो पांच सदस्य चुने जाएंगे, उनमें अनुभव के मामले में जो भी सीनियर खिलाड़ी होगा वह खुद ब खुद चीफ सेलेक्टर बन जाएगा. ऐसे में अब नज़र है कि चीफ सेलेक्टर की रेस में कौन-कौन शामिल होता है.
चीफ सेलेक्टर बनने के लिए क्या जरूरी
• कोई भी खिलाड़ी जिसने 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हों.
• 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों.
• 10 वनडे या 20 लिस्ट-ए मैच खेले हों.
• 5 साल से पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुका हो.
• बीसीसीआई की किसी कमेटी का सदस्य ना हो और अगले 5 साल तक सेवाएं दे सके.