Bangladesh vs England ICC World Cup 2023, Match Number 7, Score: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है. उन्हें पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी. मगर इंग्लैंड ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को हुए अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 137 रनों से करारी शिकस्त दी.
मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 364 रनों का स्कोर खड़ा किया. एकबारगी को लग रहा था इंग्लैड की टीम 400 रन बना लेगी. लेकिन 296/2 के स्कोर से उनके लगातार विकेट गिरते गए और फिर इंग्लैंड बड़े स्कोर से चूक गया. इस दौरान डेविड मलान ने अपनी पारी से कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड नाम किए.
365 रनों के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 227 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. जबकि मुश्फिकुर रहीम ने 51 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले ने 4 विकेट झटके.
बांग्लादेश की पारी की हाइलाइट्स
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, रीस टॉपले ने पारी के दूसरे ही ओवर में लगातार दो गेंदो पर तंजीद हसन (1), नजमुल हुसैन शान्तो (0) को आउट किया. इसके बाद शाकिब अल हसन (1) बल्लेबाजी करने आए, लेकिन टॉपले ने फिर शाकिब को भी बोल्ड कर दिया. बांग्लादेश का स्कोर उस समय तक महज 26 रन हुआ था. इसके बाद मेहदी हसन मिराज और ओपनर लिटन दास ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 49 रन पर विकेट के पीछे मेहदी (8) रन पर आउट हो गए.
वहीं लिटन दास एक ओर से टिके रहे और 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, उनकी लिटन (76) की संघर्ष भारी का अंत क्रिस वोक्स ने किया. बांग्लादेश की आधी टीम 21वें ओवर में 121 रन बनाकर आउट हो चुकी थी. इसके बाद मुशफिकुर रहीम (51) ने एक तरफ से बांग्लादेश के लिए टिककर खेलने की कोशिश की. लेकिन, इसके बाद टॉपले का एक बार जादू चला. उन्होंने रहीम को आदिल राशिद के हाथों कैच करवाया. बांग्लादेश के लिए मैच में ऐसा कोई भी पल नहीं आया. जहां उन्हें लगा हो कि वे मैच में इंग्लैंड पर भारी पड़े हों. बांग्लादेश पारी का सातवां विकेट तौहीद हृदोय (39) के रूप में गिरा. तब बांग्लादेश का स्कोर 39.1 ओवर्स में 189 रन हुआ था. यहां से बांग्लादेश की हार सुनिश्चित हो चुकी थी.
बांग्लादेश का स्कोरबोर्ड
पहला विकेट: तंजीद हसन, 1 रन, विकेट: रीस टॉपले
दूसरा विकेट: नजमुल हसन शांतो, 0 रन, विकेट: रीस टॉपले
तीसरा विकेट: शाकिब अल हसन, 1 रन, विकेट: रीस टॉपले
चौथा विकेट: मेहदी हसन मिराज, 8 रन, विकेट: क्रिस वोक्स
पांचवां विकेट: लिटन दास, 76 रन, विकेट: क्रिस वोक्स
छठा विकेट: मुशफिकुर रहीम, 51 रन, विकेट: रीस टॉपले
सातवां विकेेट: तौहीद हृदोय, 39 रन, विकेट: लियाम लिविंगस्टोन
8वां विकेट: मेहदी हसन, 14 रन, विकेट: आदिल राशिद
9वां विकेट: शौरिफुल इस्लाम, 12 रन, विकेट: मार्क वुड
10वां विकेट: तस्कीन अहमद, 15 रन, विकेट: सैम कुरेन

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की हाइलाइट्स
अंग्रेज टीम की ओर से डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने आए. जॉनी बेयरस्टो का यह 100वां वनडे मैच था. इंग्लैंड की शुरुआत की सुस्त रही, उन्होंने शुरुआत 4 ओवर में महज 15 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद जॉनी और और मलान ने गियर बदले और 9 ओवर में ही दोनों ने मिलकर 59 रनों की पार्टनरशिप कर ली. इसके बाद सबसे पहले 39 गेंदों पर डेविड मलान ने पचास रन जड़े.
शुरुआती 14 ओवर में इंग्लिश टीम ने 89 रन जोड़ लिए थे. इस दौरान बांग्लादेश को एक दो बार विकेट लेने के चांस मिले. लेकिन, उनकी टीम असफल रही. कुछ देर बाद 42 गेंदों पर जॉनी बेयरस्टो ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस दौरान मलान और जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली. हालांकि इसके कुछ देर बाद ही जैसे ही इंग्लैंड का स्कोर 115 हुआ, इसी स्कोर पर शाकिब अल हसन की फिरकी के सामने जॉनी बेयरस्टो (52) घूम गए और बोल्ड हो गए. 25 ओवर तक इंग्लैड की टीम ने 149/1 का स्कोर खड़ा कर लिया था.
David Malan brings up his first Cricket World Cup century.@mastercardindia Milestones 🙌#CWC23 | #ENGvBAN pic.twitter.com/q2U8JS35Wn
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 10, 2023
इसी बीच एक तरफ से डेविड मलान एक तरफ से टिके रहे. उन्होंने महज 91 गेंदों पर अपना शतक जड़ा. यह उनका 23वीं पारी में छठा और इस साल का 4 शतक रहा. वहीं वर्ल्ड कप में मलान का पहला शतक रहा. इसके बाद मलान ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की, उन्होंने रूट के साथ मिलकर मेहदी हसन मिराज के एक ही ओवर (33वां ओवर) में 22 रन कूट दिए. इसके ठीक थोड़ी देर बाद अगले ही ओवर में 44 गेंदों पर जो रूट ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस दौरान जो रूट ने अपनी पारी में एक और रिकॉर्ड बनाया, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के ग्राहम गूच (897) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
एकबारगी को लग रहा था कि डेविड मलान (140) दोहरा शतक जड़ सकते हैं, लेकिन वो 107 गेंदों पर अपनी पारी खेलने के बाद मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. आउट होने से पहले मलान ने 5 छक्के और 16 चौके जड़े. मलान के आउट होने के समय इंग्लैंड का स्कोर 266 हुआ था.
मलान के बाद आते ही कप्तान जोस बटलर (20) आए. ऐसा लग रहा था कि वह धूमधड़ाका करेंगे, पहली ही गेंद पर बाउंड्री जड़कर उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए, पर वो शोरिफुल हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसी बीच 307 के स्कोर पर आते आते जो रूट (82) को शोरिफुल ने कैच आउट करवाया.
ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट
पहला विकेट: जॉनी बेयरस्टो, 52 रन, विकेट शाकिब अल हसन
दूसरा विकेट: डेविड मलान, 140 रन, विकेट मेहदी हसन
तीसरा विकेट: जोस बटलर, 20 रन, विकेट शोरिफुल हुसैन
चौथा विकेट: जो रूट, 80 रन, विकेट शोरिफुल हुसैन
पांचवां विकेट: लियाम लिविंंगस्टोन, 0 रन, विकेट शोरिफुल हुसैन
छठा विकेट: हैरी ब्रुक, 20 रन, विकेट मेहदी हसन
सातवां विकेट: सैम करन, 20 रन, विकेट मेहदी हसन
आठवां विकेट: आदिल रशीद, 11 रन, विकेट मेहदी हसन
नौवां विकेट: क्रिस वोक्स, 14 रन, विकेट तस्कीन अहमद
वर्ल्ड कप में में इंग्लैंड की 6 आखिरी ओपनिंग पार्टनरशिप
160 बनाम भारत, बर्मिंघम, 2019
123 बनाम न्यूजीलैंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2019
124 बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 2019 सेमीफाइनल
28 बनाम न्यूजीलैंड, लॉर्ड्स, 2019 फाइनल
40 बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023
115 बनाम बांग्लादेश, धर्मशाला, 2023
इंग्लैंड के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक वनडे शतक
4 - डेविड गॉवर, 1983
4 - जॉनी बेयरस्टो, 2018
4 - डेविड मलान, 2023
सबसे तेज छह वनडे शतक (पारी के हिसाब से)
23 - डेविड मलान
27-इमाम-उल-हक
29- उपुल थरंगा
32- बाबर आजम
34- हाशिम अमला
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
158 - एंड्रयू स्ट्रॉस बनाम भारत, बेंगलुरु, 2011
153 - जेसन रॉय बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ़, 2019
148 - इयोन मोर्गन बनाम अफगानिस्तान, मैनचेस्टर, 2019
140 - डेविड मलान बनाम बांग्लादेश, धर्मशाला, 2023
137 - डेनिस एमिस बनाम भारत, लॉर्ड्स 1975
फरवरी 2023 से डेविड मलान का वनडे स्कोर
118(114)
114*(145)
11(19)
0(2)
54(53)
96(95)
127(114)
14(24)
140 (107) - आज (10 अक्टूबर 2023)
कुल: 9 पारी, 84.25 पर 674 रन, एसआर: 100.14
बेन स्टोक्स नहीं खेले बांग्लादेश के खिलाफ
इस मैच से भी इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बाहर रहे, वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. 2019 की वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट से हार गई थी.वहीं बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा था. न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को बीच खेले गया यह मैच वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच था. वर्ल्ड कप मैच में वर्तमान मुकाबले से पहले ये दोनों ही टीमें 4 बार आपस में भिड़ी हैं. जहां मुकाबला 2-2 से बराबरी का रहा है.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: 1 लिटन दास, 2 तंजीद हसन, 3 नजमुल हुसैन शान्तो, 4 मेहदी हसन मिराज, 5 शाकिब अल हसन (कप्तान), 6 मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), 7 तौहीद हृदोय, 8 मेहदी हसन, 9 तस्कीन अहमद, 10 शोरिफुल इस्लाम , 11 मुस्तफिजुर रहमान
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: 1 जॉनी बेयरस्टो, 2 डेविड मलान, 3 जो रूट, 4 हैरी ब्रूक, 5 जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), 6 लियाम लिविंगस्टोन, 7 सैम कुरेन, 8 क्रिस वोक्स, 9 मार्क वुड, 10 आदिल राशिद, 11 रीस टॉपले