पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी अवॉर्ड्स में धूम मचा दी है. बाबर आजम को आईसीसी ने साल 2022 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है. बाबर आजम ने इस रेस में सिकंदर रजा, टिम साउदी और बेन स्टोक्स सरीखे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. बाबर को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाएगी. बाबर को इससे पहले आईसीसी ने ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 भी चुना. यानी कि आईसीसी पुरस्कारों में बाबर का डबल धमाल देखने को मिला.
बाबर आजम ने 2022 के दौरान अपने खेल को और भी ऊंचा किया और व्यक्तिगत रूप से कई रिकॉर्ड तोड़े. बाबर ने यह सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान का सितारा लगातार चमकता रहे. बाबर आजम ने बतौर बल्लेबाज साल 2023 में काफी शानदार खेल दिखाया और तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 2598 रन बनाए. इस दौरान बाबर ने 8 शतक और 17 अर्धशतक जड़े. साल 2022 में बाबर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे.
Double delight for Babar Azam 🤩
— ICC (@ICC) January 26, 2023
After being named the ICC Men's ODI Cricketer of the Year, the Pakistan star bags the Sir Garfield Sobers Trophy for the ICC Men's Cricketer of the Year 👏#ICCAwards
बाबर का साल 2022 में ऐसा रहा प्रदर्शन
बाबर आजम ने साल 2022 में कुल नौ मैचों में 84.87 की औसत से 679 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में कुल तीन शतक और पांच अर्धशतक जड़े और केवल एक मौके पर वह बल्ले से असफल रहे. बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और नौ टेस्ट मैचों में कुल 1184 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो बाबर आजम ने 26 मैचों में 31.95 के एवरेज से 735 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे.
बाबर ने कप्तानी में भी किया कमाल
बतौर व्हाइट बॉल कप्तान बाबर आजम के लिए 2022 एक यादगार साल था. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान को नौ वनडे मुकाबले में से केवल एक में हार मिली थी, जो ऑस्ट्रेलिया के हाथों आई थी. टी20 फॉर्मेट में बाबर ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचाया जहां इंग्लैंड से हारने के चलते पाकिस्तान उपविजेता रहा था. यही नहीं बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम एशिया कप 2022 के भी फाइनल में पहुंची थी.
नेट सीवर ने जीता बड़ा अवॉर्ड
उधर इंग्लिश ऑलराउंडर नेट सीवर को वूमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. सीवर ने भारत की स्मृति मंधाना, न्यूजीलैंड की एमिलिया केर और बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया) को पीछे छोड़ा. कुल मिलाकर सीवप ने साल 2022 में कुल 33 मैचों में 1346 रन बनाए और 22 विकेट लिए. पिछली बार स्मृति मंधाना ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेटर (मेन्स) और सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर (मेन्स) रहे.