पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेली गई 3 मैच की वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया है. एशिया कप 2022 से ठीक पहले पाकिस्तान को मिली यह सफलता काफी मायने रखती है, जो उसके खिलाड़ियों में जोश भरेगी. सीरीज़ खत्म होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए, तब उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि अब वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
तीसरे वनडे मैच के जब बाबर आजम प्रेजेंटेशन में आए तब उन्होंने अपनी टीम की काफी तारीफ की. इसी दौरान जब वह विरोधी टीम नीदरलैंड्स की बात करने लगे तो उन्होंने उसे स्कॉटलैंड बोल दिया, जो कि एक अलग देश की टीम है.
Babar azam: full credit goes to Scotland bowlers and they ain’t even playing dutch squad be like give us a lil respect Mr No 1#NEDvPAK pic.twitter.com/zY55Kmo4uS
— Einstein. (@TheAlbertEin) August 21, 2022
बाबर आजम ने यहां प्रेजेंटेशन में कहा, ‘पहली पारी में हम कुछ रन से पीछे रह गए, मैं इसके लिए स्कॉटलैंड के बॉलर्स को क्रेडिट देना चाहता हूं जिन्होंने बेहतरीन बॉलिंग की है.’ पाकिस्तानी टीम के कप्तान यहां नीदरलैंड्स को स्कॉटलैंड बोल बैठे, जिसके बाद उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ.
बता दें कि तीसरे वनडे मैच में नीदरलैंड्स ने बेहतरीन खेल दिखाया और अपनी दमदार बॉलिंग के दमपर पाकिस्तान को सिर्फ 206 के स्कोर पर रोक लिया. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ कप्तान बाबर आजम ही 91 रनों की दमदार पारी खेल पाए और बाकी बल्लेबाज फेल नज़र आए.
Well Played @CricketScotland ♥️ pic.twitter.com/ylLz5NTlGi
— Fakhruu :^) 🏏 (@BajwaKehtaHaii) August 21, 2022
ट्विटर पर फैन्स ने बाबर आजम को लेकर कई तरह के मीम्स भी बनाए, फैन्स ने एक मीम में लिखा कि भाई ने बोला स्कॉटलैंड तो मतलब स्कॉटलैंड. कुछ फैन्स ने बाबर आजम का बचाव किया और लिखा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है, यह सिर्फ गलती से ही बोला गया है जानबूझकर नहीं. इसी तरह के कई मीम्स सोशल मीडिया पर देखने को मिले.
Babar 😂, Scotland nahi Netherlands 😭😂 https://t.co/8wTSWUkXdE
— Third-Man (@Jbcult) August 22, 2022
Babar Azam:
— MANO 💕 (@miss_cricket_) August 21, 2022
The "Scotland's" bowlers played very well pic.twitter.com/2ZbAEURAl4
बाल-बाल बच गया पाकिस्तान
वहीं जब नीदरलैंड्स बल्लेबाजी करने आई तब वह 197 के स्कोर पर ढेर हो गई और एक ऐतिहासिक जीत से सिर्फ 9 रन पीछे रह गई. आखिरी ओवर में नीदरलैंड्स को 14 रनों की जरूरत थी, जब उसके पास एक विकेट बचा था. पहली बॉल पर चौका आया तो लगा कि कुछ कमाल हो सकता है लेकिन अगली ही बॉल पर विकेट गिर गया.