scorecardresearch
 

Babar Azam Mistake: नीदरलैंड्स को बताया स्कॉटलैंड, भारी मिस्टेक पर जमकर ट्रोल हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. बीते दिनों उन्हें खराब अंग्रेज़ी के लिए ट्रोल किया गया तो अब उनसे एक गलती हुई है. तीसरा वनडे खत्म होने के बाद बाबर आजम ने विरोधी टीम नीदरलैंड्स को गलती से स्कॉटलैंड बता दिया. अब बाबर का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (फाइल फोटो)

पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेली गई 3 मैच की वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया है. एशिया कप 2022 से ठीक पहले पाकिस्तान को मिली यह सफलता काफी मायने रखती है, जो उसके खिलाड़ियों में जोश भरेगी. सीरीज़ खत्म होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए, तब उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि अब वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

तीसरे वनडे मैच के जब बाबर आजम प्रेजेंटेशन में आए तब उन्होंने अपनी टीम की काफी तारीफ की. इसी दौरान जब वह विरोधी टीम नीदरलैंड्स की बात करने लगे तो उन्होंने उसे स्कॉटलैंड बोल दिया, जो कि एक अलग देश की टीम है. 

बाबर आजम ने यहां प्रेजेंटेशन में कहा, ‘पहली पारी में हम कुछ रन से पीछे रह गए, मैं इसके लिए स्कॉटलैंड के बॉलर्स को क्रेडिट देना चाहता हूं जिन्होंने बेहतरीन बॉलिंग की है.’ पाकिस्तानी टीम के कप्तान यहां नीदरलैंड्स को स्कॉटलैंड बोल बैठे, जिसके बाद उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ.

बता दें कि तीसरे वनडे मैच में नीदरलैंड्स ने बेहतरीन खेल दिखाया और अपनी दमदार बॉलिंग के दमपर पाकिस्तान को सिर्फ 206 के स्कोर पर रोक लिया. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ कप्तान बाबर आजम ही 91 रनों की दमदार पारी खेल पाए और बाकी बल्लेबाज फेल नज़र आए.

ट्विटर पर फैन्स ने बाबर आजम को लेकर कई तरह के मीम्स भी बनाए, फैन्स ने एक मीम में लिखा कि भाई ने बोला स्कॉटलैंड तो मतलब स्कॉटलैंड. कुछ फैन्स ने बाबर आजम का बचाव किया और लिखा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है, यह सिर्फ गलती से ही बोला गया है जानबूझकर नहीं. इसी तरह के कई मीम्स सोशल मीडिया पर देखने को मिले.

Advertisement

बाल-बाल बच गया पाकिस्तान

वहीं जब नीदरलैंड्स बल्लेबाजी करने आई तब वह 197 के स्कोर पर ढेर हो गई और एक ऐतिहासिक जीत से सिर्फ 9 रन पीछे रह गई. आखिरी ओवर में नीदरलैंड्स को 14 रनों की जरूरत थी, जब उसके पास एक विकेट बचा था. पहली बॉल पर चौका आया तो लगा कि कुछ कमाल हो सकता है लेकिन अगली ही बॉल पर विकेट गिर गया. 
 

 

Advertisement
Advertisement