पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने अपने देश की मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कई बार मीडिया काफी नकरात्मक सवाल पूछता है और खिलाड़ियों पर इतना दबाव होता है कि वो जहर खाकर खुदकुशी कर लें.
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के हेड कोच मिकी ऑर्थर ने भी बिल्कुल ऐसा ही बयान दिया था. मिकी आर्थर ने कहा था कि वह वर्ल्ड कप में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद आत्महत्या करना चाहते थे.
अब मिकी आर्थर की बात को पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने दोहराते हुए कहा कि 'मीडिया की नकारात्मकता की वजह से ही एक व्यक्ति आत्महत्या करने के बारे में सोचता है. महमूद ने मिकी आर्थर की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि मीडिया को सकारात्मक चीजें दिखानी चाहिए.'
The Pakistani coaching staff at it again!
"You feel like committing suicide or eating poison because you don't see any positivity around you"
What do you guys make of such comments and remarks about such sensitive topics?#WeHaveWeWill #NZvPAK #CWC19 #Pakistan #AzharMahmood pic.twitter.com/bhSSL0TcxS
— Down The Ground (@downthegroundtw) June 25, 2019
अजहर महमूद ने कहा, 'मीडिया को कोई सकरात्मक चीज नजर ही नहीं आती. कुछ सकरात्मकता दिखे तो जीने का मन भी करे, लेकिन हमारे यहां मैच हार जाएं तो ऐसा महसूस कराया जाता है कि दुनिया ही खत्म हो गई.'
आपको बता दें कि भारत से हार के बाद मिकी आर्थर ने कहा था कि भारत से हार के बाद PAK टीम के हौसले टूट गए हैं. मुझे इस हार के बाद खुदकुशी करने का मन हुआ.
पाकिस्तानी कोच आर्थर ने कहा था, 'वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ हुए मैच के बाद खिलाड़ी थक गए थे. सभी खिलाड़ी हार के बाद हुई आलोचना और मीडिया, लोगों, सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया से दुखी थे.'
For latest update on mobile SMS