Women's T20 World Cup Final: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आज (26 फरवरी) फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम के लिए बेहद खास होने वाला है.
साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम (पुरुष-महिला) पहली बार किसी ICC वर्ल्ड कप (वनडे-टी20) के फाइनल में पहुंची है. यानी साफ है कि यदि अफ्रीकी टीम चैम्पियन बनती है, तो यह महिला और पुरुष दोनों ही टीमों में उसका पहला वर्ल्ड कप खिताब होगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम छठा खिताब जीतने उतरेगी
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने लगातार पिछले दो खिताब अपने नाम किए हैं. कंगारू टीम ने 7 वर्ल्ड कप खिताब में से 5 अपने नाम किए हैं. इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम छठा खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पिछले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हराकर खिताब जीता था.
इस बार टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर सेमीफाइनल में ही हो गई थी. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 5 रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी. मगर अब क्रिकेट फैन्स की नजरें सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीकी टीम पर रहेंगी, जो हमेशा ही आईसीसी टूर्नामेंट में चौकर्स कही जाती रही हैं.
🇦🇺 Australia 🆚 South Africa 🇿🇦
— ICC (@ICC) February 25, 2023
Clash of the reigning champions and the #T20WorldCup tournament hosts 🔥
Who are you backing?#TurnItUp | #AUSvSA pic.twitter.com/JjB1ufIYbN
लगातार 7वीं बार फाइनल में पहुंची है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक इस वर्ल्ड कप सीजन में एक भी मैच हारी नहीं है. साथ ही कंगारू टीम ने लगातार 7वीं बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इस दौरान वह सिर्फ एक बार ही हारी है. मगर अब 7वें फाइनल में वह खिताब जीतने के मजबूत इरादे से मैदान में उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया की ताकत उनकी बल्लेबाज एलिसा हीली और मेग लेनिंग के अलावा गेंदबाज मेगन स्कट हैं. एलिसा हीली ने टूर्नामेंट में 119 की स्ट्राइक रेट से ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 171 रन बनाए हैं. जबकि मेग लेनिंग ने 115 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. जबकि मेगन स्कट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं. उनका औसत 12 का और इकॉनोमी रेट 6.22 का रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई और साउथ अफ्रीकी टीमें
साउथ अफ्रीका: सुने लुस (कप्तान), एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कैप, लारा गुडॉल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल, ताज़मिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेके बॉश, डेल्मी टकर.
ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग, एलिसा हीली, डार्की ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन स्कट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम.