भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीजा का आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित हुआ है. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे मुकाबले में उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में इस मुकाबले की विजेता टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी.
मैच से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें
तीसरे वनडे मुकाबले में हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने गेंद से कहर बरपाया. हार्दिक पंड्या ने पहले तूफानी गेंदबाजी करते हुए शुरुआती तीन विकेट चटकाए. फिर कुलदीप यादव ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार झटके दिए. हार्दिक पंड्या ने पहले 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई.
🚨 WICKET! 🚨#TeamIndia get a vital breakthrough, courtesy of @hardikpandya7 ! 🥳
A big partneship broken! 💪
Tune-in to the 3rd Mastercard #INDvAUS ODI, LIVE on the Star Sports Network & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #Cricket pic.twitter.com/M8qs08HfnG— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2023
फिर अगले ओवर में हार्दिक ने कप्तान स्टीव स्मिथ (0) को स्टंप्स के पीछे राहुल के हाथों लपकवाया. पंड्या ने लगातार तीसरे ओवर में सफलता हासिल की, जब मिचेल मार्श 47 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए. हार्दिक पंड्या के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने स्पिन का जाल बिछाया.
कुलदीप ने लगातार अंतराल में तीन विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को तीन सौ रनों के अंदर रोकने में मदद की. कुलदीप यादव ने पहले डेविड वॉर्नर (23) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया. फिर अच्छी बैटिंग कर रहे मार्नस लाबुशेन (28) भी कुलदीप की बॉल पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे. इसके बाद कुलदीप ने एलेक्स कैरी (38) को आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने दिया है 270 का टारगेट
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 270 रनों का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और उसकी पूरी पारी छह गेंद बाकी रहते 269 रनों पर सिमट गई. ओपनर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 और एलेक्स केरी ने 38 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 28 और ट्रेविस हेड ने 33 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.
हार्दिक-कुलदीप आईपीएल में करेंगे कमाल!
हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव का फॉर्म में आना उनकी आईपीएल टीमों के लिए अच्छी खबर है. हार्दिक पंड्या आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हैं, वहीं कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं. हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को उसके पहले ही सीजन में चैम्पियन बना दिया था.
हार्दिक ने आईपीएल 2022 में कुल 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे. खास बात यह है कि हार्दिक गुजरात टाइटन्स के लिए पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे. हार्दिक ने गेंदबाजी में भी शानदार खेल दिखाते हुए दिखाते हुए 27.75 के एवरेज से कुल आठ विकेट चटकाए. कुलदीप यादव ने भी आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंद से शानदार खेल दिखाया था. कुलदीप ने 14 मैचों में 19.95 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे.