Australia Tour of Pakistan: स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वैसे 32 वर्षीय स्मिथ का एशेज सीरीज 2021-22 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां वह 30.50 की औसत से 244 रन ही बना पाए थे. अब स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे 1998 के बाद से यह ऑस्ट्रेलिया का पहला पाकिस्तान दौरा होगा.
स्मिथ के पास उपमहाद्वीप की पिचों पर खेलने का पूरा अनुभव है और उन्होंने एशियाई परिस्थितियों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. हाल के दिनों में पाकिस्तान में हालात बदल गए हैं और अब उतने स्पिनर्स फ्रेंडली विकेट नहीं मिलते हैं. हालांकि, स्पिनर्स को थोड़ी बहुत मदद तो जरूर मिलेगी.
इसी कड़ी में स्मिथ ने स्पिनर्स का सामना करने के लिए स्पेशल प्रैक्टिस की है. स्मिथ की प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्मिथ को अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है और वह गेंद को शरीर के करीब खेलकर खुश थे जो स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में सबसे अच्छी तकनीक है.
ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है. स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में 53.92 की औसत से 755 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे. दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ उपमहाद्वीप दौरे की तैयारियों का महत्व जानते हैं.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट चार मार्च को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमश: कराची एवं लाहौर में आयोजित होने हैं.