scorecardresearch
 

India Today Conclave: ऑस्ट्रेलिया से सहमत नहीं गांगुली, बोले- सीरीज में 2 डे-नाइट टेस्ट 'थोड़ा ज्यादा'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2021 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीसीसीआई से एक से अधिक दिन-रात के टेस्ट खेलने का अनुरोध करेगा, जब दोनों बोर्ड के अधिकारी अगले साल जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान मिलेंगे.

Advertisement
X
Sourav Ganguly at India Today Conclave East 2019 (Image Credit: Vikram Sharma/India Today)
Sourav Ganguly at India Today Conclave East 2019 (Image Credit: Vikram Sharma/India Today)

  • इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में पहुंचे बोर्ड अध्यक्ष गांगुली
  • ऑस्ट्रेलिया के डे-नाइट टेस्ट प्रस्ताव पर ऐसा कहा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) 2021 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीसीसीआई से एक से अधिक दिन-रात के टेस्ट खेलने का अनुरोध करेगा, जब दोनों बोर्ड के अधिकारी अगले साल जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान मिलेंगे. लेकिन शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ऐसा प्रस्ताव 'थोड़ा ज्यादा' होगा.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात के पहले टेस्ट में भारत की जीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस प्रस्ताव को लेकर उत्साहित है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल 14 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान बीसीसीआई अधिकारियों से मिलेगा.

Advertisement

एडिंग्स ने कहा ,‘भारत ने दिन-रात का पहला टेस्ट खेल लिया है. अब वे इसके लिए तैयार होंगे. मुझे यकीन है कि वे दिन- रात के और टेस्ट खेलेंगे. हमें जनवरी में इसका इंतजार रहेगा.’ एडिंग्स ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि बीसीसीआई आगामी सीरीज में एक और टेस्ट जोड़े.

गांगुली बोले- ऋषभ पंत को 'धोनी-धोनी' सुनने की आदत डालनी चाहिए

एडिंग्स ने कहा ,‘हम चाहते हैं कि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट खेलें. उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा हो सकेगा.’ उन्होंने कहा, ‘भारत दिन-रात का टेस्ट खेलने को राजी हो गया है जो अच्छी बात है. इससे साबित होता है कि सौरव गांगुली को खेल की परवाह है. मैं जनवरी में हमारे बोर्ड के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर बीसीसीआई के नये प्रशासन से इस पर बात करूंगा.’

हालाकि गांगुली इस विचार को लेकर उत्सुक नहीं हैं. शुक्रवार को कोलकाता में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट के दौरान गांगुली ने कहा, 'मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं सुना है. चार में से दो बहुत ज्यादा होंगे ... यह पारंपरिक टेस्ट मैचों की जगह नहीं ले सकता. लेकिन हम हर सीरीज में एक पिंक टेस्ट खेल सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement