scorecardresearch
 

AUS vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के मुरीद हुए रविचंद्रन अश्विन, कराची टेस्ट को लेकर किया ये ट्वीट

कराची टेस्ट में बाबर आजम की शतकीय पारी से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन काफी प्रभावित हैं. अब अश्विन पांचवें दिन एक दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisement
X
Ashwin and Babar Azam (getty)
Ashwin and Babar Azam (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची टेस्ट
  • आखिरी दिन पाकिस्तान को बनाने हैं 314 रन

AUS vs PAK: ‌पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 506 रनोंं का पहाड़ सरीखा लक्ष्य दिया था. लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की शानदार शतकीय पारी ने मेजबान टीम के कैम्प में जान फूंक दिया है.

चौथे दिन की समाप्ति के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी दो विकेट पर 192 रन बना लिए थे. ऐसे में मेजबान टीम को टेस्ट जीतने और श्रृंखला में 1-0 से आगे बढ़ने के लिए और 314 रनों की आवश्यकता है. बाबर ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 171 रन की नाबाद साझेदारी की है. बाबर और शफीक क्रमश: 102 और 71 रन बनाकर खेल रहे थे. 

बाबर आजम की शतकीय पारी ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी मुरीद बना लिया है. अब अश्विन पांचवें दिन एक दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं. अश्विन ने ट्वीट किया, 'बाबर आजम वेल डन, एक दिलचस्प अंत होने जा रहा है.'

चौथे दिन की समाप्ति के बाद बाबर ने इस पारी को लेकर कहा, 'यह पारी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, टीम को इसकी जरूरत थी. सौभाग्य से, मैं शफीक के साथ अच्छी साझेदारी करने में कामयाब रहा. मैच अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमें उसी तरह से खेलना जारी रखना होगा और अन्य बल्लेबाजों को भी आगे आने की जरूरत है.'

Advertisement

दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में खेला पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, जिसके बाद पिच को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे. आईसीसी ने भी पिच को खराब बताया था. इसके बाद कराची में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भी पिच पर सवाल खड़े हो रहे थे. पहले ऑस्ट्रेलिया ने रनोंं का अंबार लगाते हुए पहली पारी में 556 रन बना दिए थे. लेकिन उसके बाद पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 148 रनोंं पर ढेर हो गई थी.



 

Advertisement
Advertisement