scorecardresearch
 

डेविड वॉर्नर ने उतारी PAK गेंदबाज की नकल, वीडियो वायरल

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी फैन्स का काफी मनोरंजन किया है. लाहौर टेस्ट मैच के आखिरी दिन वॉर्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली के जेनरेटर स्टाइल सेलिब्रेशन की नकल उतारी.

Advertisement
X
David Warner (twitter)
David Warner (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेविड वॉर्नर काफी सुर्खियों में
  • PAK गेंदबाज की नकल उतारी

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर इस समय काफी सुर्खियों में हैं. वॉर्नर ने अपनी करतबों से पाकिस्तानी फैन्स का काफी मनोरंजन किया है. चाहे फैन्स के सामने डांस करना हो या बांह में चोट लगने के बााद नसीम शाह के कंधे पर हाथ रखकर शाबाशी देना हो. लाहौर टेस्ट मैच के आखिरी दिन भी यह कंगारू बल्लेबाज सुर्खियों में रहा.

अबकी बार वॉर्नर ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली के जश्न मनाने के तरीके की नकल उतारी. जब हसन अली स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड आउट हुए तो वॉर्नर सिली प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे थे. इसके बाद वॉर्नर हसन अली के करीब आकर उनके अंदाज (जेनरेटर स्टाइल) में जश्न मनाने लगे. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

इसी बाीच ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को लाहौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 115 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली है. पाकिस्तानी जमीं पर ऑस्ट्रेलिया की यह महज तीसरी टेस्ट सीरीज जीत है. पाकिस्तान को चौथी पारी में जीत के लिए 351 रन बनाने थे.

लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम आखिरी दिन महज 235 रनों पर ढेर हो गई. इमाम उल हक ने 70 और बाबर आजम ने 55 रनों का योगदान दिया. मेहमान टीम की ओर से नाथन लियोन ने 5 और पैट कमिंस ने तीन विकेट चटकाए. 

Advertisement

अब दोनों टीमें 29 मार्च से पांच अप्रैल के दौरान सीमित ओवरों के मुकाबले खेलने उतरेंगी. वनडे इंटरनेशनल सीरीज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगा. ऐसे में दोनों टीमों के लिए वनडे सीरीज काफी अहम होगा.

 

Advertisement
Advertisement