Steve Smith in BGT 2024-25: एडिलेड टेस्ट के मौजूदा हालत को देखा जाए तो इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से आगे है. एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू हुए पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेविस हेड (140) ने बल्लेबाजी से रंग जमाया. उन्होंने भारत के खिलाफ अपना तीसरा शतक जड़ा, वहीं टेस्ट करियर का आठवां टेस्ट शतक जड़ा. लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का फॉर्म डांवाडोल है.
स्टीव स्मिथ की बात की जाए तो वह पर्थ के बाद एडिलेड टेस्ट में भी फ्लॉप रहे. वह जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. पंत ने बाईं ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ा था. खुद स्मिथ को विश्वास नहीं हुआ कि वह आउट हुए हैं.
Cometh the hour, cometh the man! 🙌#JaspritBumrah strikes again & #SteveSmith gets caught behind by #RishabhPant! ☝#AUSvINDOnStar 2nd Test, Day 2 👉 LIVE NOW! #AUSvIND | #ToughestRivalry pic.twitter.com/ucdhgSbW6q
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 7, 2024
वहीं स्टीव स्मिथ इससे पहले पर्थ टेस्ट में भी 0 और 17 रन बनाकर हुए थे. यानी BGT (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) की कुल 3 पारियों में 19 रन बना चुके हैं. जो स्मिथ के दर्जे के मुताबिक बिल्कुल भी नहीं हैं. स्टीव स्मिथ की बात की जाए तो उन्होंने अब तक अपने करियर में अब तक 111 मैचों में 9704 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 56 प्लस है.
ऐसे में जिस तरह के आंकड़े स्मिथ के हैं, वह भारत के खिलाफ तो फुस्स ही रहे हैं. ऐसे में स्मिथ को एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में खुद को साबित करना होगा. नहीं तो उनका ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर होना तय है.
9 पारियों में बने हैं 157 रन
स्टीव स्मिथ की 9 पारियों को देखा जाए तो उन्होंने महज 157 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाइएस्ट स्कोर महज 38 रनों का है. वहीं उनका बल्लेबाजी एवरेज 17.4 है.
स्टीव स्मिथ के इंटरनेशनल मैच में आंकड़े
111 टेस्ट, 9704 रन, 56.09 बैटिंग एवरेज, 19 विकेट
165 वनडे, 5662 रन, 43.55 बैटिंग एवरेज, 28 विकेट
67 टी20, 1094 रन, 24.86 बैटिंग एवरेज, 17 विकेट
एडिलेड टेस्ट में दूसरे दिन (7 दिसंबर) स्टम्प तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 128 रन बना लिए. ऋषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम अब भी 29 रन से पीछे है और उसके पांच विकेट बाकी हैं. बता दें कि इस टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी 180 रनों पर सिमट गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 337 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 157 रनों की लीड मिली.
भारत ने पर्थ टेस्ट में दर्ज की शानदार जीत
टीम इंडिया ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस तरह वह सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ही पिंक बॉल टेस्ट खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी. यह मुकाबला दिसंबर 2020 को एडिलेड में ही हुआ था. अब दोनों टीमों के बीच यह दूसरा पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा. वैसे भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है.
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हेड-टु-हेड
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी