scorecardresearch
 

AUS vs IND 2nd Test Pitch Report: पेसर या स्प‍िनर...एड‍िलेड की 'घास वाली प‍िच' से किसे म‍िलेगी मदद? क्यूरेटर ने बताया, पहले द‍िन बरसेंगे इंद्रदेव!

IND vs AUS, Adelaide 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एड‍िलेड में होना है. एड‍िलेड की प‍िच को लेकर क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने पुष्टि की है कि वे विकेट को बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में प‍िच का म‍िजाज कैसा होगा, यह बात देखने लायक होगी...

Advertisement
X
AUS vs IND 2nd test Adelaide Oval Pitch Report
AUS vs IND 2nd test Adelaide Oval Pitch Report

IND vs AUS Day Night Test 2024: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है. ऐसे में एड‍िलेड की पिच का म‍िजाज कैसा होगा, इस पर दोनों टीमों के अलावा तमाम फैन्स की नजरें हैं. एड‍िलेड की प‍िच को लेकर क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने कहा कि वह विकेट को बैलेंस बनाने की कोश‍िश कर रहे हैं. हॉफ ने पुष्टि की है कि पिच पर 6 मिमी घास होगी और यहां गेंद स्विंग और सीम करेगी. 

एडिलेड ओवल के पिच क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने आज (4 दिसंबर) मीडिया से बात करते हुए कहा- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में विकेट पर घास की एक समान परत होगी. क्यूरेटर ने कहा कि 6 मिमी की घास वाली प‍िच की परत से कंडीशन्स तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होंगी. 

यह पूछे जाने पर कि क्या एडिलेड में तेज गेंदबाजों के लिए कंडीशन्स बहुत ज्यादा अनुकूल होंगी. इस पर हॉफ ने कहा कि वह और उनकी टीम एक बैलेंस विकेट बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनर टेस्ट मैच को प्रभावित कर सकें. वहीं क्यूरेटर ने कहा कि रोशनी कम होने या बादल छाए रहने की स्थिति में तेज गेंदबाजों को विकेट से बहुत मदद मिलेगी. 

एड‍िलेड में पहले दिन बार‍िश की संभावना...
एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जबकि 6 दिसंबर को बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है. ऐसे में गेंद स्विंग और सीम करेगी, लेकिन यह पिच के कारण नहीं, बल्क‍ि वेन्यू की कंडीशन्स के कारण होगा.  डेमियन हॉफ ने बताया-  इतिहास बताता है कि एडिलेड में रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल है. पिच पर 6 मिमी घास होगी. हम ऐसी पिच बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर अच्छा मुकाबला हो. पिछली बार जब भारत यहां खेलने आया था, तो पिच ने 3 दिन में टेस्ट मैच खत्म करने में कोई भूमिका नहीं निभाई थी. तब ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी वाकई अच्छी थी. खेल के ल‍िहाज से इसमें सभी के ल‍िए कुछ न कुछ है, मैं खुश हूं, मैं बस एक अच्छा मुकाबला चाहता हूं.  

Advertisement

IPL

ध्यान रहे पिछली बार जब भारत ने एडिलेड में टेस्ट मैच खेला था, तो वे 36 रन पर आउट हो गए थे. जो उनका टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर. इस बार टीम टेस्ट मैच में ज्यादा कॉन्फ‍िडेंस के साथ खेलने उतरेगी क्योंकि  भारत ने सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच 295 रन से जीता था. जो रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलिया में उनकी सबसे बड़ी जीत है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम पर्थ की सफलता को दोहराने की कोशिश करेगी. 

मौजूदा टेस्ट सीरीज दोनों देशों के स्क्वॉड
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल.

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट और सीन एबॉट.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement