भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का सामना करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला आज (17 सितंबर) कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के कंधों पर टीम इंडिया की जिम्मेदारी होगी, वहीं दासुन शनाका श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे.
फाइनल में उतरते ही बनाएंगे ये रिकॉर्ड
इस मैच में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाली हैं. रोहित फाइनल मुकाबले में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. रोहित कुल मिलाकर पांचवीं बार एशिया कप के फाइनल में खेलेंगे, जो भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है. रोहित इस मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी, नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने चार-चार फाइनल खेले थे.
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से 33 रन दूर
रोहित फाइनल मैच में यदि 33 रन बनाते हैं तो वह एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे. यही नहीं रोहित 61 रन बनाते ही एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लेंगे. वह एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में एक हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय होंगे. सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कुल 23 मैचों में 51.10 की एवरेज से 971 रन बनाए थे.
क्लिक करें- 8वीं बार एशिया का ताज पहनने को बेकरार टीम इंडिया, इन 2 वजहों से बढ़ी चिंताएं
वहीं रोहित ने अबतक एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अबतक 27 मैच खेलकर 939 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का औसत 46.95 का रहा है. रोहित फाइनल मुकाबले में अर्धशतक लगाते हैं तो वह एशिया कप के वनडे में फॉर्मेट में सबसे बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने वाले कप्तान भी बन जाएंगे. रोहित इस मामले में अर्जुन रणतुंगा (6) को पीछे छोड़ देंगे.
रोहित शर्मा का 250वां ODI मैच
रोहित शर्मा का श्रीलंका के खिलाफ मैच 250वां वनडे मैच होगा. वह अब तक कुल 249 वनडे मैच खेल चुके हैं. उनसे ज्यादा वनडे मैच सचिन तेंदुलकर (463), एमएस धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंंह (301), विराट कोहली (279), अनिल कुंबले (269) ने खेले हैं.
मेंडिस-शनाका के पास भी इतिहास रचने का मौका
श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के पास भी बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा. मेंडिस यदि 93 रन बनाते हैं तो वह एशिया कप (वनडे) के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे. कुमार संगकारा 345 रनों के साथ इस मामले में फिलहाल टॉप पर हैं. मेंडिस ने मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक पांच पारियों में 50.60 के एवरेज और 90.03 की स्ट्राइक-रेट से 253 रन बनाए हैं.
एशिया कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
श्रीलंकाई टीम यदि खिताब जीतती है तो दासुन शनाका ऐसे पहले कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने लगातार दो एशिया कप जीते वो भी अलग-अलग फॉर्मेट में. गौरतलब है कि शनाका की कप्तानी में पिछले साल श्रीलंका एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में चैम्पियन बनी थी. तब श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को पराजित किया था.
आठवीं बार खिताब जीतना चाहेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम यदि फाइनल मुकाबला जीतती है तो वह आठवीं बार खिताब अपने नाम कर लेगी. एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने ही सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान के सर सजा था.