scorecardresearch
 

Nepal Asia Cup 2023: नेपाल क्रिकेट टीम का भारतीय कनेक्शन आया सामने! इस कोच ने सिखाई ABCD, जानें कौन हैं मोंटी देसाई?

नेपाल की टीम ने महज 5 साल वनडे क्रिकेट खेलकर एशिया कप में एंट्री कर ली. इस टीम को यहां तक पहुंचाने में एक भारतीय खिलाड़ी का अहम योगदान हैं. आखिर कौन हैं ये शख्स और इनका नेपाल की टीम में क्या रोल, आइए आपको बताते हैं... 

Advertisement
X
मोंटी देसाई (FILE PHOTO)
मोंटी देसाई (FILE PHOTO)

नेपाल ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के जरिए एशिया कप में पदार्पण कर लिया. वैसे नेपाल के ये मैच उतना यादगार नहीं रहा और उसे पाकिस्तान के हाथों 238 रनों से हार का सामना करना पडा. नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है, जिसके लिए उसने काफी मेहनत की. नेपाल ने एशिया कप क्वालिफायर्स के फाइनल में यूएई को हराकर एशिया कप 2023 में जगह बनाई थी.

नेपाल टीम को यहां तक पहुंचाने में एक शख्स का अहम रोल रहा है. उस शख्स का भारत के साथ कनेक्शन है. हम बात कर रहे नेपाल टीम के हेड कोच मोंटी देसाई की. मोंटी देसाई भारत के ही रहने वाले हैं. उन्होंने इसी साल नेपाल टीम के हेड कोच का पद संभाला था. खिलाड़ियों की मेहनत के साथ ही मोंटी देसाई के कुशल मार्गदर्शन के चलते ही नेपाल की टीम अब एशिया कप भी खेल रही है.

मनोज प्रभाकर भी दे चुके नेपाल को कोचिंग

मोंटी देसाई के अलावा एक और भारतीय खिलाड़ी का नेपाल क्रिकेट में योगदान रहा है. दरअसल मोंटी से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर नेपाल टीम के हेड कोच रह चुके हैं. मनोज अगस्त 2022 में नेपाल टीम के साथ जुड़े थे. हालांकि प्रभाकर ने चार महीने बाद ही हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

भारत-पाकिस्तान मैच में टूटेंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड... रोहित पर रहेंगी खास नजरें

देखा जाए तो वर्ल्ड क्रिकेट के कई फेमस चेहरे नेपाल टीम के कोच रह चुके हैं. इनमें एक नाम आता है, 1996 में श्रीलंका को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले डेव वॉटमोर का. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वॉटमोर 1996 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका टीम के कोच थे. वॉटमोर दिसंबर 2020 में नेपाल टीम के साथ जुड़े थे. फिर अगस्त 2021 में उन्हें हेड कोच के पद से त्यागपत्र दे दिया.

इसके बाद पुबुदु दासनायके ने नेपाल टीम के हेड कोच का पद संभाला था. पुबुदु इससे पहले भी नेपाल टीम के साथ 2011 से 2016 तक काम कर चुके थे. पुबुदु दासनायके दिसंबर 2021 से लेकर जुलाई 2022 तक नेपाल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे .

मोंटी का कोचिंग करियर 

मोंटी देसाई 2018–19 के डोमेस्टिक सीजन में आंध्र प्रदेश टीम के कोच रह चुके हैं. इसके अलावा वह कनाडा टीम के हेड कोच का पद संभाल चुके हैं. मोंटी अफगानिस्तान टीम के बैटिंग कोच भी रहे हैं. इतना ही नहीं वह IPL में कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं.

नेपाल की टीम ने अबतक 58 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 30 मुकाबलों में जीत हासिल हुई और 26 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक मैच टाई पर खत्म हुआ और एक मुकाबला बेनतीजा रहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement