IND vs PAK Asia Cup 2023 Next Match: दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. दोनों टीमों के बीच 10 सितंबर (रविवार) को एशिया कप 2023 में यह महामुकाबला खेला जाना है. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारतीय समयानुसार तीन बजे से कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली हैं. इससे पहले ग्रुप-मुकाबले में भी दोनों पड़ोसी मुल्क टकराए थे, हालांकि वह मुकाबला बेनतीजा रहा था.
केएल राहुल टीम के साथ जुड़ चुके
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के अच्छी खबर सामने आई है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंजरी से उबकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं. राहुल ने गुरुवार (7 सितंबर) को जमकर अभ्यास भी किया. वैसे राहुल के फिट होने के बाद टीम मैनेजमेंट के लिए अलग चुनौती खड़ी हो गई है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि राहुल यदि प्लेइंग-11 का हिस्सा होते हैं तो किस खिलाड़ी को ड्रॉप किया जाएगा. टॉप-3 बल्लेबाजों शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की तो जगह पूरी तरह पक्की है.
...तो ये प्लेयर हो सकता है बाहर!
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में शानदार फॉर्म दिखाकर प्लेइंग-11 में अपनी जगह कुछ मैचों के लिए पक्की कर ली है. ऐसे में केएल राहुल के खेलने की स्थिति में श्रेयस अय्यर पर तलवार लटकती रही है. श्रेयस पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए थे, वो काफी हैरान कर देने वाला था. इसके बाद नेपाल के खिलाफ मैच में श्रेयस को बल्लेबाजी करने का तो चांस नहीं मिला, हालांकि उन्होंने फील्डिंग में जरूर एक कैच टपकाया.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
अब केएल राहुल के फिट होने के चलते यदि श्रेयस की प्लेइंग-11 से छुट्टी हो जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. केएल राहुल बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चौथे/पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं, वहीं ईशान किशन को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी देना एक अच्छा ऑप्शन दिख रहा है. चूंकि राहुल चोट से उबरकर लौटे हैं, जिसके कारण तीन-चार घंटों तक विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालना आसान नहीं रहने वाला है.
राहुल ने मार्च में खेला था आखिरी वनडे इंटरनेशनल
केएल राहुल ने भारत की तरफ से अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में चेन्नई में खेला था. राहुल को भारत की एशिया कप टीम में शामिल किया गया था, लेकिन नई चोट के कारण वह लीग चरण के मैचों में नहीं खेल पाए थे. फिर उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी फिटनेस सुधारने पर जोर दिया. फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद केएल राहुल को वर्ल्ड कप टीम में भी सेलेक्ट किया गया है.
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी केएल राहुल की फिटनेस को लेकर संतोष जताया था. अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा की उपस्थिति में विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते हुए कहा था, 'केएल राहुल फिट हैं. हमारा मानना है कि उनकी मौजूदगी से हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सबसे अच्छा संतुलन मिलता है. केएल बेंगलुरु में शिविर का हिस्सा थे और वह बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहे थे. वह चोट से पूरी तरह उबर गए हैं.'
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.