
एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया कमर कस चुकी है. भारतीय टीम 28 अगस्त को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करने जा रही है. भारत-पाकिस्तान की टीमें दुबई में ही हैं लेकिन दोनों के ठहरने का स्थान अलग-अलग है. जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी पाम जुमैरह रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं. वहीं पाकिस्तान समेत बाकी टीमें बिजनेस बे होटल में रुकी हुईं हैं.
भारतीय टीम पहली बार पाम जुमैरह रिजॉर्ट में नहीं ठहरी है. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी भारतीय प्लेयर्स पाम जुमैरह रिजॉर्ट में ही ठहरे थे. पाम जुमैरह का शुमार दुनिया के आलीशान होटल में किया जाता है. होटल के अंदर ही आप सभी आधुनिक सुविधाओं का लुत्फ उठा सकते हैं.
होटल में मौजूद हैं ये सुविधाएं
162 कमरे वाले पाम रिजॉर्ट जुमैरह के अंदर ही कई दुकानें हैं जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं. होटल में एक शानदार व्यू प्वाइंट है जहां से पूरे दुबई शहर का नजारा दिखाई देता है. खास बात यह है कि होटल के पास अपना एक बीच भी है जो कि ठीक उसके सामने ही स्थित है. होटल के अंदर स्विमिंल पूल, वाटर स्पोर्ट्स, वीआईपी कैबाना, आउटडोर एंटरटेंमेंट फील्ड समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं.

एक दिन का किराया है इतना
होटल के अंदर ही 3डी एवं 4डीएक्स थिएटर्स भी मौजूद हैं. होटल के में कई रेस्तरां हैं जहां इंडियन से लेकर वेस्टर्न, कॉन्टिनेंटल और कई तरह की लजीज डिशेज मिलती हैं. यहां पर स्पा भी है जहां मसाज से लेकर आईस बाथ तक की सुविधा है. इस होटल में एक दिन के ठहरने का किराया मिनिमम 30,000 रुपये है और सीजन में ये 50-80 हजार रुपये तक हो जाता है.

छह टीमें ले रही हैं भाग
11 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप में श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा हॉन्गकॉन्ग टीम भाग ले रही है. हॉन्गकॉन्ग ने चार देशों के क्वालिफायर टूर्नामेंट में टॉप स्थान हासिल कर एशिया कप के लिए टिकट हासिल किया था. हॉन्गकॉन्ग पहले भी एशिया कप में भाग ले चुका है.

1984 में हुआ था पहला टूर्नामेंट
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी और अबतक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है. टीम इंडिया इस प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम है जिसने अबतक 7 बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा श्रीलंका ने पांच और पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
श्रीलंकाई टीम जहां इस टूर्नामेंट के सभी 14 संस्करण में भाग ले चुकी है. वहीं भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें 13-13 बार इस टूर्नामेंट में शामिल हुई हैं. टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप की मौजूदा चैम्पियन है.