scorecardresearch
 

SL vs BAN Asia Cup 2022: श्रीलंका की रोमांचक जीत, सुपर-4 में बनाई जगह, बांग्लादेश का टूटा सपना

एशिया कप 2022 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से पराजित कर दिया है. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सुपर-चार स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. बांग्लादेश ने श्रीलंका को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने अंतिम ओवर में हासिल कर लिया.

Advertisement
X
श्रीलंकाई खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते हुए
श्रीलंकाई खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते हुए

श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप 2022 के सुपर-चार में जगह बना ली है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया है. 184 रनों के टारगेट को श्रीलंका ने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया. गौरतलब है कि अफगानिस्तान और भारत पहले ही सुपर-चार में अपनी जगह बना चुका है. वहीं सुपर-चार की आखिरी टीम का फैसला हॉन्ग कॉन्ग और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से होगा.

श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी. पहली बॉल पर महीष तीक्ष्णा ने लेग-बाई का सिंगल लिया. फिर अगली गेंद पर असिथा फर्नांडो ने चौका लगाकर प्रेशर कम कर दिया. महेदी हसन ने अगली बॉल नो-बॉल फेंक दी जिसपर बल्लेबाजों ने दो रन भी दौड़ लिए थे जिसके चलते मैच वहीं समाप्त हो गया.

श्रीलंका की जीत के हीरो कुसल मेंडिस और कप्तान दसुन शनाका रहे जिन्होंने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया. मेंडिस ने 37 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्का शामिल था. वही शनाका ने 33 बॉल का सामना करते हुए 45 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से इबादत हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन उनके द्वारा फेंका गया 19वां ओवर काफी महंगा रहा था जिसमें 17 रन आए.

Advertisement

मिराज ने पावप्ले में की धमाकेदार बैटिंग

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पारी के तीसरे ओवर में ही सब्बीर रहमान (5) का विकेट गंवा दिया. हालांकि दूसरे ओपनर मेहदी हसन मिराज खतरनाक दिख रहे थे. मिराज ने चौथे ओवर में महीष तीक्ष्णा की गेंद पर छक्का और पांचवें ओवर में फर्नांडो के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगा कर रन गति को तेज किया. नतीजतन पावरप्ले में बांग्लादेश ने एक विकेट पर 55 रन बनाए थे.

शाकिब-रहीम रहे बल्ले से फ्लॉप

सातवें ओवर में गेंदबाजी मोर्चे पर वानिंदु हसारंगा को लगाया गया जिन्होंने मेहदी हसन मिराज को बोल्ड कर उनकी पारी को खत्म किया. मिराज ने 26 बॉल पर 38 रन बनाए जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. पारी के अगले ओवर में चमिका करुणारत्ने की गेंद पर मुशफिकुर रहीम (4 रन) भी आउट हो गए. फिर 11वें ओवर में कप्तान शाकिब अल हसन (24 रन) भी आउट हो गए जिससे स्कोर चार विकेट पर 87 रन हो गया.

क्लिक करें- 20वें ओवर में 26 रन...सूर्यकुमार यादव ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, सबको पछाड़ा

इसके बाद अफीफ हुसैन और महमुदुल्लाह ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़कर बांग्लादेशी पारी को ट्रैक पर खड़ा किया. इस दौरान अफीफ ज्यादा आक्रामक रहे. मदुशंका ने 17वें ओवर में अफीफ को आउट कर दोनों की अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा. फिर 18वें ओवर में हसरंगा ने महमुदुल्लाह को भी चलता किया.

Advertisement

अफीफ हुसैन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

अफीफ हुसैन ने 22 गेंद पर 39 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं महमुदुल्लाह ने 27 रनों की पारी खेली. इसके के बाद मोसादेक ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से श्रीलंका के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया. आखिरी ओवर में तस्कीन अहमद (नाबाद 11) ने भी छक्का लगाया जिससे बांग्लादेशी टीम 183/7 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. मोसादेक ने 9 बॉल पर 24 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल रहे. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट लिए.

 

Advertisement
Advertisement