scorecardresearch
 
Advertisement

PAK vs SL Asia Cup 2022 Final: पाकिस्तान की 'लंका' लगा चैम्पियन बना श्रीलंका, चारों खाने चित हुए PAK बल्लेबाज

aajtak.in | दुबई | 12 सितंबर 2022, 3:39 AM IST

श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से मात दी. श्रीलंका ने जहां छठी बार एशिया कप खिताब पर कब्जा जमाया है. वहीं पाकिस्तान का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

आसिफ अली का विकेट आसिफ अली का विकेट

हाइलाइट्स

  • एशिया कप में श्रीलंका-PAK के बीच फाइनल
  • दुबई में है दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला
  • श्रीलंका ने जीता एशिया कप का खिताब
  • फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से दी मात

श्रीलंका ने एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया है. 171 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर सिमट गई. श्रीलंका की जीत के हीरो वानिंदु हसारंगा रहे जिन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान टीम की कमर तोड़  दी.

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी उसने एक समय 58 रन पर पांच विकेट खो दिए थे. इसके बाद वानिंदु हसारंगा और भानुका राजपक्षे ने 58 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को संकट से उबारा. हसारंगा ने 21 बॉल पर 36 रनों की पारी खेलाी जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था.

हसारंगा के आउट होने के बाद भी राजपक्षे ने तूफानी बैटिंग जारी रखी जिसके चलते श्रीलंका छह विकेट पर 170 रन तक पहुंच पाया. भानुका राजपक्षे 45 बॉल पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए.

11:35 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका ने 8 साल बाद जीता खिताब

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंकाई टीम ने छठी बार एशिया कप का खिताब जीता है. इससे पहले वह 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 में भी चैम्पियन बनी थी.
एशिया कप खिताब:
7 भारत
6 श्रीलंका*
2 पाकिस्तान

11:25 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका ने जीता एशिया कप

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से पराजित किया. पाकिस्तान की शरुआत खराब रही और उसने बाबर आजम (5) और फखर जमां (0) का विकेट सस्ते में गंवा दिया. इसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने 71 रनों की पार्टनरशिप कर पारी को संभालने की कोशिश की.

जब इफ्तिखार अहमद 32 रनों के स्कोर पर आउट हुए तो नेट रन-रेट का प्रेशर पाकिस्तान पर  काफी बढ़ चुका था. बाद में मोहम्मद रिजवान भी 55 रन बनाकर आउट हो गए जिसके चलते पाकिस्तान की टीम पूरी तरह मैच से बाहर हो गई थी. आखिरी ओवर में 32 रनों की जरूरत थी लेकिन चमिका करुणारत्ने ने ये रन नहीं बनाने दिए. श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदूसन ने सबसे ज्यादा चार और वानिंदु हसारंगा ने तीन विकेट चटकाए.

11:14 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान केे नौ विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान के 9 विकेट गिर चुके हैं और उसका जीतना अब नामुमकिन लग रहा है. 10 गेंदों का खेल बाकी है.

11:07 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के सात विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

वानिंदु हसारंंगा ने कमाल कर दिया है. ओवर में हसारंगा ने तीसरा विकेट लिया है. अबकी बार खुशदिल शाह इस स्पिनर का शिकार बने हैं. पाकिस्तान का स्कोर 17 ओवर के बाद सात विकेट पर 112 रन है.

Advertisement
11:04 PM (3 वर्ष पहले)

आसिल अली आउट

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान को एक और झटका लगा है. आसिफ अली बगैर खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें हसारंगा ने क्लीन बोल्ड आउट किया. पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट पर 112 रन है. अब पाकिस्तान को 59 रनों की आवश्यकता है.

11:02 PM (3 वर्ष पहले)

रिजवान आउट

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद रिजवान अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए हैं. रिजवान को वानिंदु हसारंगा ने दनुष्का गुणातिलक के हाथों कैच आउट कराया. रिजवान ने 49 बॉल पर 55 रन बनाए. 16.1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 115/5.

10:56 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका ने मैच पर पकड़ बना ली है. मोहम्मद नवाज अब आउट हो गए हैं. नवाज को चमिका करुणारत्ने ने प्रमोद मदूसन के हाथों कैच आउट कराया. नवाज ने 9 गेंदों का सामना करते हुए महज 6 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 15.2 ओवर के बाद चार विकेट पर 102 रन है. रिजवान 48 और खुशदिल शाह 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:46 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर चुका है. इफ्तिखार अहमद 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इफ्तिखार को प्रमोद मदूसन ने अशेन बंडारा के हाथों कैच आउट कराया. 13.4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 95 रन है. मोहम्मद रिजवान 46 और मोहम्मद नवाज एक रन पर खेल रहे हैं.

10:39 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय फैन्स के साथ हुई ये घटना

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- एशिया कप: भारतीय फैन्स के साथ बदसलूकी, नहीं देखने दिया फाइनल, धक्के देकर निकाला

Advertisement
10:30 PM (3 वर्ष पहले)

10 ओवर का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 68 रन है. मोहम्मद रिजवान 36 और इफ्तिखार अहमद 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान को अब जीत के लिए 60 बॉल पर 103 रनों की आवश्यकता है. 

9:58 PM (3 वर्ष पहले)

एक ही ओवर में लगे दो झटके

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत के बाद डबल झटका लगा है. पारी के चौथे ओवर में जब श्रीलंका की ओर से प्रमोद मधुसन बॉलिंग करने आए और आते ही उन्होंने कहर बरपा दिया. ओवर की दूसरी बॉल पर कप्तान बाबर आजम (5 रन) शॉर्ट फाइन पर अपना कैच थमा बैठे और अगली ही बॉल पर फखर ज़मान (0 रन) क्लीन बोल्ड हो गए. 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 24 रन पर दो विकेट हो गया है.

9:22 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को 171 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका ने पाकिस्तान को जीत के लिए 171 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने छह विकेट पर 170 रन बनाए. भानुका राजपक्षे 45 बॉल पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं वानिंदु हसारंगा ने 36 और धनंजय डिसिल्वा ने 28 रनो ंका योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए.

9:09 PM (3 वर्ष पहले)

राजपक्षे का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

भानुका राजपक्षे ने फाइनल मैच में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए पचास रन पूरे कर लिए हैं. राजपक्षे ने 35 बॉल का सामना करते हुए यह फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया है. श्रीलंका का स्कोर 18.2 ओवर के बाद छह विकेट पर 149 रन है.

8:54 PM (3 वर्ष पहले)

हसारंगा आउट

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का छठा विकेट गिर चुका है. वानिंदु हसारंगा 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हसारंगा को हारिस रऊफ ने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया. हसारंगा ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement
8:46 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका का स्कोर 100 रन पार

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का स्कोर अब 100 रन क्रॉस कर गया है. भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसारंगा ने शानदार बैटिंग कर श्रीलंकाई टीम को ट्रैक पर ला खड़ा किया है. 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 106 रन है. भानुका राजपक्षे 37 और हसारंगा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने अबतक 48 रनों की पार्टनरशिप की है.

8:24 PM (3 वर्ष पहले)

शनाका भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

कप्तान दासुन शनाका (2 रन) भी चलते बने हैं. शनाका को शादाब खान ने बोल्ड कर दिया. 8.5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 58 रन है. भानुका राजपक्षे 16 और वानिंदु हसारंगा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:20 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका की हालत खराब

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी है. अब सेट हो चुके धनंजय डिसिल्वा का भी विकेट गिर गया है. धनंजय डिसिल्वा को इफ्तिखार अहमद ने आउट किया. धनंजय ने 28 रनों की पारी खेली. आठ ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 55 रन है. भानुका राजपक्षे 14 और दासुन शनाका एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:05 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का तीसरा विकेट भी गिर चुका है. दनुष्का गुणातिलक महज एक ही रन बना सके. गुणातिलक को हारिस रऊफ ने 151 किमी प्रति घंटे से फेंकी गई एक बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया. श्रीलंका का स्कोर 5.2 ओवर के बाद तीन विकेट पर 40 रन है. धनंजय डिसिल्वा 24 और भानुका राजपक्षे चार रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:53 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का दूसरा विकेट भी गिर चुका है. शानदार फॉर्म में चल रहे पथुम निसंका फाइनल मैच में कुछ खास नहीं कर सके. निसंका को हारिस रऊफ ने चलता कर दिया है. निसंका का कैच बाबर आजम ने लपका. श्रीलंका का स्कोर- 3.2 ओवर के बाद दो विकेट पर 23 रन है. दनुष्का गुणातिलक बैटिंग करने आए हैं.

Advertisement
7:48 PM (3 वर्ष पहले)

श्रींलका का स्कोर- 23/1

Posted by :- Anurag Jha

तीन ओवर की समाप्ति हो गई है. इस समय श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है. धनजंय डिसिल्वा 13 और ओपनर पथुम निसंका आठ रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:37 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान को पहले ओवर में विकेट मिल चुका है. कुसल मेंडिस को नसीम शाह ने एक बेहतरीन बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया. मेंडिस अपना खाता भी नहीं खोल पाए. श्रीलंका का स्कोर तीन गेंदों के बाद एक विकेट पर दो रन है. पथुम निसंका एक और धनंजय डिसिल्वा 0 रन पर खेल रहे हैं.

7:05 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की XI

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान (प्लेइंग-11): बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.
 

7:05 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका की प्लेइंग XI

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका (प्लेइंग-11): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, दनुष्का गुणातिलक,  कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदूसन, दिलशान मदुशंका.

7:03 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है. पाकिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. नसीम शाह और शादाब खान को हसन अली और उस्मान कादिर की जगह चांस मिला है. वहीं श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement