आसिफ अली का विकेट श्रीलंका ने एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया है. 171 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर सिमट गई. श्रीलंका की जीत के हीरो वानिंदु हसारंगा रहे जिन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान टीम की कमर तोड़ दी.
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी उसने एक समय 58 रन पर पांच विकेट खो दिए थे. इसके बाद वानिंदु हसारंगा और भानुका राजपक्षे ने 58 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को संकट से उबारा. हसारंगा ने 21 बॉल पर 36 रनों की पारी खेलाी जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था.
हसारंगा के आउट होने के बाद भी राजपक्षे ने तूफानी बैटिंग जारी रखी जिसके चलते श्रीलंका छह विकेट पर 170 रन तक पहुंच पाया. भानुका राजपक्षे 45 बॉल पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए.
श्रीलंकाई टीम ने छठी बार एशिया कप का खिताब जीता है. इससे पहले वह 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 में भी चैम्पियन बनी थी.
एशिया कप खिताब:
7 भारत
6 श्रीलंका*
2 पाकिस्तान
श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से पराजित किया. पाकिस्तान की शरुआत खराब रही और उसने बाबर आजम (5) और फखर जमां (0) का विकेट सस्ते में गंवा दिया. इसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने 71 रनों की पार्टनरशिप कर पारी को संभालने की कोशिश की.
The 𝐖𝐈𝐍𝐍𝐈𝐍𝐆 moment 🇱🇰#AsiaCup2022 pic.twitter.com/TnjcUBlo34
— ICC (@ICC) September 11, 2022
जब इफ्तिखार अहमद 32 रनों के स्कोर पर आउट हुए तो नेट रन-रेट का प्रेशर पाकिस्तान पर काफी बढ़ चुका था. बाद में मोहम्मद रिजवान भी 55 रन बनाकर आउट हो गए जिसके चलते पाकिस्तान की टीम पूरी तरह मैच से बाहर हो गई थी. आखिरी ओवर में 32 रनों की जरूरत थी लेकिन चमिका करुणारत्ने ने ये रन नहीं बनाने दिए. श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदूसन ने सबसे ज्यादा चार और वानिंदु हसारंगा ने तीन विकेट चटकाए.
Sri Lanka 𝐖𝐈𝐍 the #AsiaCup2022 🏆
— ICC (@ICC) September 11, 2022
Scorecard: https://t.co/xA1vz7cSW0 pic.twitter.com/IL3DaXmwIs
पाकिस्तान के 9 विकेट गिर चुके हैं और उसका जीतना अब नामुमकिन लग रहा है. 10 गेंदों का खेल बाकी है.
वानिंदु हसारंंगा ने कमाल कर दिया है. ओवर में हसारंगा ने तीसरा विकेट लिया है. अबकी बार खुशदिल शाह इस स्पिनर का शिकार बने हैं. पाकिस्तान का स्कोर 17 ओवर के बाद सात विकेट पर 112 रन है.
पाकिस्तान को एक और झटका लगा है. आसिफ अली बगैर खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें हसारंगा ने क्लीन बोल्ड आउट किया. पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट पर 112 रन है. अब पाकिस्तान को 59 रनों की आवश्यकता है.
मोहम्मद रिजवान अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए हैं. रिजवान को वानिंदु हसारंगा ने दनुष्का गुणातिलक के हाथों कैच आउट कराया. रिजवान ने 49 बॉल पर 55 रन बनाए. 16.1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 115/5.
श्रीलंका ने मैच पर पकड़ बना ली है. मोहम्मद नवाज अब आउट हो गए हैं. नवाज को चमिका करुणारत्ने ने प्रमोद मदूसन के हाथों कैच आउट कराया. नवाज ने 9 गेंदों का सामना करते हुए महज 6 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 15.2 ओवर के बाद चार विकेट पर 102 रन है. रिजवान 48 और खुशदिल शाह 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर चुका है. इफ्तिखार अहमद 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इफ्तिखार को प्रमोद मदूसन ने अशेन बंडारा के हाथों कैच आउट कराया. 13.4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 95 रन है. मोहम्मद रिजवान 46 और मोहम्मद नवाज एक रन पर खेल रहे हैं.
Another big wicket from Pramod Madushan 👏#AsiaCup2022 | Scorecard: https://t.co/xA1vz7dqLy pic.twitter.com/4eoHuoiVBh
— ICC (@ICC) September 11, 2022
क्लिक करें- एशिया कप: भारतीय फैन्स के साथ बदसलूकी, नहीं देखने दिया फाइनल, धक्के देकर निकाला
10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 68 रन है. मोहम्मद रिजवान 36 और इफ्तिखार अहमद 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान को अब जीत के लिए 60 बॉल पर 103 रनों की आवश्यकता है.
पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत के बाद डबल झटका लगा है. पारी के चौथे ओवर में जब श्रीलंका की ओर से प्रमोद मधुसन बॉलिंग करने आए और आते ही उन्होंने कहर बरपा दिया. ओवर की दूसरी बॉल पर कप्तान बाबर आजम (5 रन) शॉर्ट फाइन पर अपना कैच थमा बैठे और अगली ही बॉल पर फखर ज़मान (0 रन) क्लीन बोल्ड हो गए. 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 24 रन पर दो विकेट हो गया है.
A big wicket for Sri Lanka as Babar Azam is dismissed!#AsiaCup2022 | Scorecard: https://t.co/xA1vz7dqLy pic.twitter.com/ANI24TcjBl
— ICC (@ICC) September 11, 2022
श्रीलंका ने पाकिस्तान को जीत के लिए 171 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने छह विकेट पर 170 रन बनाए. भानुका राजपक्षे 45 बॉल पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं वानिंदु हसारंगा ने 36 और धनंजय डिसिल्वा ने 28 रनो ंका योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए.
170 on the board in the Final!
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022
Over to you bowlers, let's defend this! 👊#RoaringForGlory #SLvPAK pic.twitter.com/2JSagO0cPk
भानुका राजपक्षे ने फाइनल मैच में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए पचास रन पूरे कर लिए हैं. राजपक्षे ने 35 बॉल का सामना करते हुए यह फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया है. श्रीलंका का स्कोर 18.2 ओवर के बाद छह विकेट पर 149 रन है.
श्रीलंका का छठा विकेट गिर चुका है. वानिंदु हसारंगा 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हसारंगा को हारिस रऊफ ने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया. हसारंगा ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.
श्रीलंका का स्कोर अब 100 रन क्रॉस कर गया है. भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसारंगा ने शानदार बैटिंग कर श्रीलंकाई टीम को ट्रैक पर ला खड़ा किया है. 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 106 रन है. भानुका राजपक्षे 37 और हसारंगा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने अबतक 48 रनों की पार्टनरशिप की है.
कप्तान दासुन शनाका (2 रन) भी चलते बने हैं. शनाका को शादाब खान ने बोल्ड कर दिया. 8.5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 58 रन है. भानुका राजपक्षे 16 और वानिंदु हसारंगा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रीलंका के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी है. अब सेट हो चुके धनंजय डिसिल्वा का भी विकेट गिर गया है. धनंजय डिसिल्वा को इफ्तिखार अहमद ने आउट किया. धनंजय ने 28 रनों की पारी खेली. आठ ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 55 रन है. भानुका राजपक्षे 14 और दासुन शनाका एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
Another big wicket falls for Sri Lanka ☝️#AsiaCup2022 | Scorecard: https://t.co/xA1vz7dqLy pic.twitter.com/68FxnwZcgb
— ICC (@ICC) September 11, 2022
श्रीलंका का तीसरा विकेट भी गिर चुका है. दनुष्का गुणातिलक महज एक ही रन बना सके. गुणातिलक को हारिस रऊफ ने 151 किमी प्रति घंटे से फेंकी गई एक बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया. श्रीलंका का स्कोर 5.2 ओवर के बाद तीन विकेट पर 40 रन है. धनंजय डिसिल्वा 24 और भानुका राजपक्षे चार रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रीलंका का दूसरा विकेट भी गिर चुका है. शानदार फॉर्म में चल रहे पथुम निसंका फाइनल मैच में कुछ खास नहीं कर सके. निसंका को हारिस रऊफ ने चलता कर दिया है. निसंका का कैच बाबर आजम ने लपका. श्रीलंका का स्कोर- 3.2 ओवर के बाद दो विकेट पर 23 रन है. दनुष्का गुणातिलक बैटिंग करने आए हैं.
तीन ओवर की समाप्ति हो गई है. इस समय श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है. धनजंय डिसिल्वा 13 और ओपनर पथुम निसंका आठ रन बनाकर खेल रहे हैं.
A wonderful moment before the match ✨@ShahnawazDahani gives his jersey to a 🇱🇰 fan 👏#AsiaCup2022 | #SLvPAK pic.twitter.com/4RlIflx8OM
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 11, 2022
पाकिस्तान को पहले ओवर में विकेट मिल चुका है. कुसल मेंडिस को नसीम शाह ने एक बेहतरीन बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया. मेंडिस अपना खाता भी नहीं खोल पाए. श्रीलंका का स्कोर तीन गेंदों के बाद एक विकेट पर दो रन है. पथुम निसंका एक और धनंजय डिसिल्वा 0 रन पर खेल रहे हैं.
.@iNaseemShah's first over! 🔥🔥#AsiaCup2022 | #SLvPAK pic.twitter.com/6yEGy46pef
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 11, 2022
पाकिस्तान (प्लेइंग-11): बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.
श्रीलंका (प्लेइंग-11): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, दनुष्का गुणातिलक, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदूसन, दिलशान मदुशंका.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है. पाकिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. नसीम शाह और शादाब खान को हसन अली और उस्मान कादिर की जगह चांस मिला है. वहीं श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Babar Azam won the toss and elected to field first.#RoaringForGlory #SLvPAK pic.twitter.com/ckHCFHQQPP
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022