एशिया कप 2022 में आज (6 सितंबर) भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला होने जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले पर भारतीय फैन्स की नजरें टिकी हैं. भारतीय टीम को अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला काफी अहम है.
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेगी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय ने दीपक हुड्डा को यह सोचकर चांस दिया था कि वह छठे बॉलर की भूमिका निभाएंगे. लेकिन मैच के दौरान हार्दिक और युजवेंद्र चहल के महंगे साबित होने के बावजूद उनसे एक भी ओवर नहीं करवाया गया था.
आवेश-अक्षर की होगी वापसी
आवेश खान के फिट होने के चलते भारत तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों, एक विशेषज्ञ स्पिनर और दो ऑलराउंडरों के अपने मूल कॉम्बिनेशन में वापस लौट सकता है. इसका मतलब यह है कि रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा की जगह क्रमश: अक्षर पटेल और आवेश खान को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकता है. ऋषभ पंत भी खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं, लेकिन शायद उन्हें टीम मैनेजमेंट एक और मौका दे सकती है.
कोहली का फॉर्म में लौटना शुभ संकेत
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अच्छी बात यह रही कि टॉप-3 बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की. विराट कोहली अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हों, लेकिन रविवार को उन्होंने संकेत दिया कि वह इस दिशा में बढ़ रहे हैं. एशिया कप में लगातार दूसरे अर्धशतक के बाद उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह भी शांत करा दिया है.
श्रीलंकाई टीम में बदलाव की संभावना नहीं
श्रीलंकाई टीम की बात करें तो पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ उसके सभी बल्लेबाजों ने छोटी किंतु उपयोगी पारियां खेली थीं. वहीं, गेंदबाजों ने भी आखिरी ओवर्स में अच्छी बॉलिंग का नजारा पेश किया था. ऐसे में श्रीलंकाई टीम शायद ही अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई फेरबदल करे.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. विराट कोहली, 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पंड्या 7. अक्षर पटेल, 8. भुवनेश्वर कुमार 9. आवेश खान 10.अर्शदीप सिंह 11. युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: 1. पथुम निसंका 2. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) 3. चरित असलंका, 4. दनुष्का गुणातिलक 5. भानुका राजपक्षे 6. दसुन शनाका (कप्तान) 7. वानिंदु हसारंगा, 8. चमिका करुणारत्ने, 9. महीष तीक्ष्णा 10. असिथा फर्नांडो 11. दिलशान मदुशंका.