scorecardresearch
 

IPL 2019: आशीष नेहरा नए सीजन के लिए RCB के कोच बने

39 साल के आशीष नेहरा दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं.

Advertisement
X
आशीष नेहरा
आशीष नेहरा

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) के मौजूदा गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा को फिर से कोच बनाया गया है. वह गैरी कर्स्टन के साथ कोचिंग नेतृत्व टीम का हिस्सा होंगे. नेहरा पिछले सत्र में आरसीबी से जुड़े थे.

उन्होंने कहा, ‘पिछले सत्र में मुझे आरसीबी कोचिंग टीम से जुड़ने का सौभाग्य मिला. मैं टीम प्रबंधन का शुक्रिया करना चाहता हूं कि उन्होंने कोचिंग नेतृत्व पद के लिए मेरे नाम पर विचार किया. मैं उनके साथ सफल सत्र का इंतजार कर रहा हूं.’

39 साल के नेहरा ने खेल के सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें भारतीय टीम ने दो क्रिकेट विश्व कप, दो एशिया कप और तीन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया.

आरसीबी के चेयरमैन संजीव चुड़ीवाला ने कहा कि नेहरा और कर्स्टन कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम आशीष नेहरा के आरसीबी कोचिंग नेतृत्व टीम का हिस्सा बनने से काफी खुश हैं. नेहरा और कर्स्टन कोहली के साथ मिलकर टीम के बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगे.

Advertisement
Advertisement