scorecardresearch
 

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर का बड़ा धमाल, रणजी डेब्यू में ठोका शतक, दोहराया सचिन जैसा कारनामा

अर्जुन तेंदुलकर ने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शानदार सेंचुरी जमाई है. गोवा की ओर से खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ यह कमाल की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड में अपने पिता सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर ली है.

Advertisement
X
अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. गोवा के लिए अपना डेब्यू करते हुए अर्जुन ने शानदार शतक जड़ दिया है, अर्जुन ने अपना शतक पूरा किया. रणजी ट्रॉफी में गोवा का मुकाबला राजस्थान से खेला जा रहा है और यह 23 साल के अर्जुन का डेब्यू मुकाबला है. 

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार बैटिंग की और विरोधी टीम को छकाए रखा. अर्जुन तेंदुलकर ने 178 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

अपनी पारी में अर्जुन ने कुल 26 सिंगल, 7 डबल रन भी लिए. करीब 56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी पारी में 131 डॉट बॉल भी खेलीं. अर्जुन ने लगभग राजस्थान के हर बॉलर पर प्रहार किया और सेंचुरी जड़ी. अर्जुन तेंदुलकर अपनी इस पारी में कुल 120 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने कुल 207 बॉल में 16 चौके, 2 छक्के जमाए. अर्जुन को कमलेश नागरकोटी ने आउट किया. 

अर्जुन तेंदुलकर ने इस पारी में सुयश प्रभुदेसाई के साथ रिकॉर्ड 200 से अधिक रनों की साझेदारी भी की. दोनों ने 333 बॉल में 200 रन जोड़े, जिसमें अर्जुन का योगदान ज्यादा रहा. (रिपोर्ट लिखे जाने तक)

Advertisement

सचिन ने भी रणजी डेब्यू में मारी थी सेंचुरी

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रणजी डेब्यू मैच में शानदार शतक जड़ा था और उस वक्त ऐसा कमाल करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. 1988 में मुंबई के लिए खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने 15 साल 231 दिन की उम्र में अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था. सचिन की यह सेंचुरी गुजरात के खिलाफ आई थी. 

क्लिक करें: अर्जुन तेंदुलकर की तूफानी बॉलिंग, चार विकेट लेकर हैदराबाद के उड़ाए होश!

रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक (उम्र)

सचिन तेंदुलकर- 15 साल 231 दिन (बनाम गुजरात)
अर्जुन तेंदुलकर- 23 साल 81 दिन (बनाम राजस्थान)

इसी साल गोवा शिफ्ट हुए हैं अर्जुन

23 साल के अर्जुन तेंदुलकर बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं, अबतक अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से उन्होंने कई बार सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन इस बार बल्ले से धमाल मचाते हुए उन्होंने हर किसी को अपना फैन बना लिया है. अर्जुन तेंदुलकर भी पहले मुंबई की ओर से ही रणजी ट्रॉफी में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में इस सीजन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा शिफ्ट होने का फैसला किया, और यहां डेब्यू में आते ही उन्होंने सेंचुरी जड़ दी. 

अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग में भी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं. हालांकि पिछले दो साल से उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. अर्जुन को पहले सीजन में 20 लाख, फिर अगले सीजन में 30 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. अब अर्जुन तेंदुलकर के नाम रणजी में शतक हो गया है, ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल में डेब्यू का इंतज़ार भी खत्म होगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement